टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के आस्मिक निधन से हर कोई हैरान है। इस बीच टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने सिद्धांत को याद कर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की अचानक से हुई मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। 43 साल की उम्र में जिम में वर्कआउट करते वक्त सिद्धांत को दिल का दौरा पड़ा और हॉस्पिटल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित किया गया। बीते ११ नवंबर को सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने दुनिया को अलविदा कहा है। इस बीच सिद्धांत वीर के निधन पर टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह भावुक हो उठी हैं, जिसकी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी को याद कर आरती सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। आरती के इस पोस्ट में उनकी और सिद्धांत वीर की कई तस्वीरें मौजूद हैं। इन फोटो के कैप्शन में आरती ने लिखा है कि साल 2007 से लेकर अब तक सिर्फ प्यार दिया। लाडली थी मैं आपकी, आपने कहा था कि आप हमेशा मेरे लिए मार्गदर्शक सितारे बनोगे लेकिन सितारा तो तब बनते हैं जब चले जाते हैं। ऐसी गाइडंस मुझे नहीं चाहिए थी। मैं आपसे बहुत प्यार करती थी और हमेशा करती रहूंगी। जब आपसे पहली बार मुलाकात हुई थी तो लगा नहीं थी कि मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी क्योंकि रिश्तों के मामले में थोड़ी कच्ची हूं, लेकिन आपने सब संभाल लिया। मैं आपकी बहन हमेशा के लिए बनूंगी। बहुत कुछ है कहने को, जब मिलूंगी तब कहूंगी। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी एक्ट्रेस आरती सिंह के राखी भाई थे। दरअसल बिग बॉस १३ फेम आरती सिंह सिद्धांत वीर को राखी बांधा करती थीं। ऐसे में इन भाई बहन के बीच कितना प्यार था, इसका अंदाजा आप आरती सिंह के इस इमोशनल पोस्ट से आसानी से लगा सकते हैं। यकीनन सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन से आरती सिंह का दिल टूटा है।