जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पहसना गांव में बुधवार को घरेलू विवाद के चलते एक दंपती ने जहर खा लिया। घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। जहर खाने वाले दंपती की पहचान आदित्य कुमार (28 वर्ष) पुत्र राजाराम तथा उनकी पत्नी रेखा देवी (24 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ने घरेलू कलह से परेशान होकर अपने दो कमरे वाले मकान के एक कमरे को अंदर से बंद कर लिया और जहर खा लिया। काफी समय तक दरवाजा न खुलने पर आस-पास के लोगों को शक हुआ। झांककर देखने पर उन्हें स्थिति संदिग्ध लगी, जिस पर उन्होंने तुरंत सिकरारा थाना अध्यक्ष को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर दोनों को कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को तुरंत मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्रारंभिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्च चिकित्सा संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पारिवारिक कलह को ही घटना का प्राथमिक कारण माना जा रहा है, लेकिन पूरे मामले की तहकीकात जारी है।
एसएसओ पर हुए हमले में तीन नामजद 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के शाहबड़ेपुर फीडर पर तैनात एसएसओ पर मंगलवार की रात को जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें देर रात को तीन नामजद व २५अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया।
उक्त मामले में एसएसओ इरफान खान पुत्र शमशेर खान निवासी मुहल्ला नासही कस्बा जफराबाद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि कादीपुर गांव के निवासी सीपी चौहान, हरगोविंद तथा शत्रुघ्न सिंह निवासी अज्ञात तथा 25अन्य फीडर पर पहुंचकर मुझे जान से मारने की नीयत से हमला कर दिए। हमले में मुझे काफी चोट आयी। पीड़ित की तहरीर पर उक्त तीन नामजद तथा बाकी अज्ञात के विरुद्ध पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगी हुई है।
तहसील से दो किलोमीटर दूर कार्यालय खोले जाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
शाहगंज। उपनिबंधक कार्यालय तहसील परिसर से दो किलोमीटर दूरी पर खोलने की जानकारी होने से नाराज अधिवक्ताओं ने तहसीलदार आशीष कुमार सिंह को ज्ञापन सौपा।
बुधवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भोलेंद्र कुमार व महामंत्री दुर्गा प्रसाद और पूर्व अध्यक्ष राजदेव यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन सौंपा, तथा उपनिबंधक कार्यालय को तहसील परिसर से दूर बाहर स्थापित करने का विरोध दर्ज कराया गया। कहा कि तहसील परिसर में पर्याप्त जगह होने के बावजूद बाहर स्थापित किया जाना विधि संगत नहीं है। निबंधन कार्यालय तहसील परिसर से बाहर स्थापित किए जाने पर कई समस्याएं उत्पन्न होंगी। बैनामा, दानपात्र और वसीयतनामा का पंजीकरण और इन दस्तावेज के आधार पर की जाने वाली नामान्तरण प्रतिक्रिया एक दूसरे से जुड़ी हुई है। इसलिए निबंधन कार्यालय को तहसील परिसर से दूर किए जाने पर अधिवक्ताओं आम जनमानस, वादकारियों, ग्रामीणों अनावश्यक भागदौड व अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। निबन्ध कार्यालय तहसील परिसर से बाहर चले जाने की वजह से रुपये आदि छिनैती की घटनाएं बढ़ने की समस्या आएगी। कार्यालय को तहसील परिसर से बाहर स्थापित न करके तहसील परिसर में पर्याप्त भूमि में निबंधन कार्यालय स्थापित कराया जाए। उक्त अवसर पर राजदेव यादव, समर बहादुर, लालता प्रसाद, लालचंद मौर्या, मुंशीलाल, मोहम्मद सारिक खान, सुरेन्द्र बहादुर, रवि प्रकाश, भारत यादव समेत तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।
किशोरी का अपहरण करने वाला युवक गिरफ्तार
जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पूर्व एक किशोरी ननिहाल आई हुई थी। 20 जुलाई की भोर में अचानक घर से गायब हो गई। उसके ननिहाल वाले काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। बाद में पता चला कि एक युवक किशोरी को भगा ले गया है। सुरेरी पुलिस ने बुधवार की सुबह रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बरसठी मार्ग पर स्थित गोरापटी गांव के समीप से युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। अपहृत किशोरी बरामद कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, युवक प्रदुम्न पाठक निवासी गोरापट्टी थाना रामपुर को गिरफ्तार किया गया है।
राजगीर को मारपीट कर घायल करने वाले गिरफ्तार
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तारा उमरी गांव निवासी राजगीर जयहिंद को मारपीट कर घायल करने वाले दोनों आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि बीते रविवार को रामधनी यादव और समरबहादुर यादव पुत्रगण जयराम यादव निवासी पौनी हसनपुर ने जयहिंद को मारपीट कर घायल कर दिया था। पीड़ित की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध मारपीट और एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों का चालन कर दिया गया।