Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरसिंचाई के लिए तार जोड़ने गया युवक करेंट से झुलसा

सिंचाई के लिए तार जोड़ने गया युवक करेंट से झुलसा

सुइथाकला। रविवार सुबह क्षेत्र के कम्मरपुर गांव के पास खेत में सिंचाई के लिए मोनोब्लाक का तार जोड़ने गया एक युवक करेंट की चपेट में आकर झुलस गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि सरपतहा गांव निवासी बत्तीस वर्षीय युवक गुड्डू पुत्र जलील रविवार सुबह खेत की सिंचाई के लिए कम्मरपुर गांव के पास गया हुआ था। वहां वह मोनो ब्लाक का तार जोड़ रहा था कि दूसरा तार उसके ऊपर सिर पर गिर गया और वह करेंट की चपेट में आ गया और छटपटाने लगा।पास में खड़े एक व्यक्ति को मामला समझते देर नहीं लगी और उसने दौड़ कर गिरे हुए तार को उसके ऊपर से हटा दिया, लेकिन उसके कनपटी का हिस्सा झुलस गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने बेहतर उपचार हेतु उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

आकाशी बिजली गिरने से मंदिर की छत क्षतिग्रस्त

मछलीशहर। स्थानीय क्षेत्र के जमालपुर गांव स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर आकाशी बिजली गिरने से मंदिर की छत क्षतिग्रस्त हो गई।

रविवार को सुबह गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान लगभग 7:00बजे के आसपास तेज तेज आवाज के साथ मंदिर की छत पर आकाशीय बिजली गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बिजली गिरते ही चारों तरफ धुआं उठा और मंदिर की छत क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मंदिर में लगे बल्ब व वायरिंग भी डैमेज हो गए। संयोग अच्छा था कि उसे समय मंदिर के आसपास कोई नहीं था नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा। वही ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर आ रहे संकट को नर्मदेश्वर महादेव ने स्वयं अपने ऊपर ले लिया और हम सभी ग्रामीणों की रक्षा किया।

मारपीट के दौरान सास समेत बहू और बेटा घायल

सुइथाकला। रविवार सुबह क्षेत्र के बांध गांव में रास्ते पर पानी के बहाव को लेकर हुई कहासुनी के दौरान मारपीट में सास समेत बहू और बेटा घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया।

बताया जा रहा है कि उक्त गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी बीच रास्ते पर पानी बहाने को लेकर मना करने पर रविवार सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से सास शकुंतला पत्नी लौटू समेत उसकी चौबीस वर्षीया बहू राधना और पचीस वर्षीय बेटा जयचंद घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया। पीड़ित पक्ष द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। इसके पूर्व भी मामले में हल्का लेखपाल और स्थानीय पुलिस मौके पर जा चुकी थी।

एक ही रात तीन घरों से लाखों रुपए की चोरी

मड़ियाहूं। हौसला बुलंद चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के बदौआ गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरों से नगदी सहित लगभग 30लाख रुपए मूल्य के आभूषण गायब करने में सफल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल में जुटी रही।

बताया जाता है कि चोर बदौआ गांव के विजय श्रीवास्तव के मकान में घुसकर घर में रखा 20 से 25 लाख मूल्य का आभूषण उठा ले जाने में सफल रहे। घर में पति पत्नी व एक बहू थी। चोरों ने सभी को उनके कमरों में बंद कर दिया। इसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा जेवर उठा ले गए। गांव के ही सुभाष चंद्र मिश्रा ने बताया कि उनके घर में चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और दो कमरों में ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारी से लगभग दो लाख मूल्य के आभूषण ले जाने में सफल रहे। इसी क्रम में गांव निवासी राकेश पटेल के घर में घर की मरम्मत के दौरान लगाई गए बांस के सहारे खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए और घर में  रखी अलमारी तोड़कर उसमें से लगभग 7लाख मूल्य का आभूषण निकाल लिए। रात के 1:30बजे घर की महिलाओं ने चोरो को देखकर शोर मचाया। चोर वहां से भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

20किलो गांजा के साथ दो अभियुक्त को मीरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस ने 20 किलो 870 ग्राम नाजायज गांजा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उपयोग की गयी चार पहिया वाहन को सीज कर दिया।

मीरगंज थानाध्यक्ष विनोद अंचल ने बताया की रविवार को समय करीब 2:25बजे रात्रि में ग्राम सेमरी स्थित नवनिर्मित हाईवे के अंडरपास के पास संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियो की चेकिंग की जा रही थी। बभनियांव की तरफ से आ रही एक सफेद कार को रोकने का इशारा किया गया, चालक द्वारा भागने का प्रयास किया। किंतु पुलिस बल की मदद से घेर कर पकड़ लिया गया। संदिग्ध प्रतीत होने पर गाड़ी चेकिंग की गई तथा गाड़ी खोल कर चेक किया गया तो पीछे डिग्गी में एक बड़ी बैग व छोटा बैग रखा था। जिसको खोलकर चेक किया गया तो खाकी सेलो टेप से बाइंडिंग किया हुआ चार बड़े बंडल गांजा दोनों बैगों में करीब 20किलो 870 ग्राम गांजा मिला। गिरफ्तार करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष विनोद अंचल, उप निरिक्षक मुन्नीलाल कन्नौजिया हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव हेड कास्टेबल तारकेश्वर यादव कास्टेबल अरविंद सिंह कास्टेबल रघुराज सिह कास्टेबल पवन कुमार कास्टेबल रणजीत सिह शामिल रहे।

अवैध तमंचा के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार देर रात एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मखमेलपुर गांव के समीप नहर के पास से गिरफ्तार किए गए इस युवक के खिलाफ मारपीट, एससी/एसटी एक्ट और गुंडा एक्ट समेत कुल पांच गंभीर मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शनिवार देर रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि मखमेलपुर नहर के पास एक संदिग्ध युवक मौजूद है, जो अपराधी प्रवृत्ति का है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपनी पहचान संगम यादव पुत्र श्याम कुमार यादव, निवासी मखमेलपुर, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर के रूप में की।

Share Now...