Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरसाहित्य वाचस्पति डॉ.श्रीपाल सिंह क्षेम की जयंती पर कवि सम्मेलन संपन्न

साहित्य वाचस्पति डॉ.श्रीपाल सिंह क्षेम की जयंती पर कवि सम्मेलन संपन्न

जौनपुर। साहित्य की जब चर्चा होती है साहित्य वाचस्पति डॉ.श्रीपाल सिंह क्षेम का नाम आदर के साथ लिया जाता है, उक्त विचार राज्यसभा सदस्य श्रीमती सीमा द्विवेदी ने नगर स्थित सिद्धार्थ उपवन में श्रीपाल सिंह क्षेम की 103वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके भाई सुधाकर उपाध्याय ने डॉक्टर क्षेम के व्यक्तित्व की चर्चा करते समय बताया था कि क्षेम एक कुशल अध्यापक थे जो छात्रों को अपने घर बुलाकर भी पढ़ाते थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे जिला अधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय छायावादी कविता का आविर्भाव हुआ। उन्होंने कहा कि साहित्यकार के नहीं रहने पर उसकी रचनाएं समाज में उसे जीवित रखने का काम करती है। वहीं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ ने साहित्य की आवश्यकता पर बल दिया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रो.आरएन त्रिपाठी ने कहा कि डॉ.क्षेम की कविता पांव में हो थकान, अश्रु भीगे नयन, राह सूनी मगर गुनगुनाते चलो का उद्धरण देते हुए कहा कि डॉक्टर क्षेम अपनी रचनाओं के माध्यम से आज भी लोगों के हृदय में विद्यमान है। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में होने वाले कवि सम्मेलन का शुभारंभ आजमगढ़ से पधारी कवयित्री आराधना शुक्ला ने तुम गेसू संवारा करो मैं दुप्पटे कोना चबाती रहूं। तुम खामोशियां गुनगुनाते रहो मैं तरन्नुम भरा गीत गाती रहूं।। पंक्तियों के माध्यम से श्रृंगार रस की छटा बिखरी। ओज के कवि अतुल वाजपेई ने सर्वोच्च रहेगा कीर्ति केतु मै सवा अरब की ताकत हूं। मैं भारत हूं। मैं भारत हूं। जैसी कविताओं से देशभक्ति की भावना का संचार किया। गीतों की दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले गीतकार डॉक्टर बुद्धि नाथ मिश्र ने जरूरत क्या तुम्हारे रूप को श्रृंगार करने की किसी हिरानी ने अपनी आंख में काजल लगाया क्या? के अलावा एक बार जाल और फेक रे मछेरे जाने किस मछली में बंधन की चाह हो। जिलाधिकारी ने भी समस्त कवियों को अपनी ओर से अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर पंडित रामकृष्ण त्रिपाठी, रामदयाल द्विवेदी, पूर्व प्राचार्य डॉ.समर बहादुर सिंह, डॉ.प्रमोद कुमार सिंह, प्रबंधक राजीव सिंह, वीरेंद्र सिंह एड.पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, स्वती मिश्रा, डॉ.विभा तिवारी, सभाजीत द्विवेदी, प्रखर बेहोश जौनपुरी, राजीव पाठक, अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, लोलारख दुबे सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Share Now...