- बारिश से बदहाल सड़कों पर आना-जाना हुआ मुश्किल
जौनपुर। सावन में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जौनपुर में बदरा झूम कर खूब बरस रहा है। 12 घंटों तक रूक-रूक कर हो रही वर्षा के कारण नगर की गलियों में कही कीचड़ तो कही जर्जर सड़कों के कारण लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जिले में बेतरतीब खोदाई और बारिश से बदहाल सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। दो दिनों में हो रही बारिश के कारण सड़को के गड्ढों पर पानी भर गया है। जगह-जगह कीचड़ फैला है। इससे लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।
मानसूनी बारिश में जिले की जर्जर सड़कों पर चलना मुश्किल होगा। ऐसे में जौनपुर के लोगों को तपती गर्मी और पसीने से राहत मिल रही है। नगर के ताड़तला मार्ग पर बने गड्ढों में पानी भर गया। इसी प्रकार मखदूम शाह अढ़न में कल्लू इमामबाड़ा के पीछे मार्ग तो पूरी तरह से जर्जर हो गया। इसी प्रकार नगर के अधिकांश क्षेत्रों में आधी सड़क खस्ता हाल पड़ी है। शहर से गांव को जोड़ने वाली सड़कें ऐसी हैं, जो पूरी तरह उखड़ चुकी हैं, जगह-जगह गड्ढे हैं, तो वहीं शहर के लगभग सभी गली कूचों के मार्ग का यही हाल है। सड़क मरम्मत और पैचवर्क के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गए, बावजूद इन सड़कों पर विभाग ने ध्यान नहीं दिया। मानसून आते ही बारिश हुई तो इन सड़कों पर चलना मुश्किल होगा। जबकि इन सड़कों की मरम्मत के लिए काफी समय से मांग उठती चली आ रही है। योगी सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए सख्त निर्देश दिए है। इसके बाद भी जिले के लापरवाह अधिकारियों ने कई सड़कों को कागजों में ही गड्ढामुक्त दर्शा कर इतिश्री कर ली। हकीकत तो यह है कि जिन सड़कों पर पैचवर्क किया गया वह भी कुछ माह में या तो धंस गये या उखड़ गए है। इससे सड़कों की मरम्मत किए अभी छह माह भी नहीं बीते हैं, सड़कें पुराने हालात में दिखाई देने लगी हैं।
इनसेट
सड़क पर कीचड़ से लोगों का चलना हुआ मुश्किल
बुधवार को लगभग दिन भर हल्की हल्की बारिश होती रही। बारिश के साथ बढ़े ठंड के प्रकोप से लोग परेशान थे। बेमौसम बरसात ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी थी। जनवरी माह में सड़कों पर लोग छाता लगाकर आते जाते नजर आए। वहीं बारिश के कारण शहर में जल-जमाव से लोग परेशान दिखे। सड़कों पर जल जमाव व कीचड़ हो जाने से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इस ठंड के मौसम में लोगों को पानी चलना पड़ रहा था। हल्की सी बारिश के बाद बाजार की स्थिति बदतर हो गई। खास करके राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की सड़कें नरक में तब्दील हो गई। जर्जर सड़क होने के कारण जगह-जगह गड्ढों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई। वहीं पैदल चलने वाले लोगों के लिए सड़कों पर फैला कीचड़ परेशानियों का सबब बन गया।