Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरसाइबर ठगी करने वाले 'जामाताड़ा गैंग' के तीन सदस्य गिरफ्तार

साइबर ठगी करने वाले ‘जामाताड़ा गैंग’ के तीन सदस्य गिरफ्तार

जौनपुर। लाइन बाजार पुलिस टीम ने साइबर ठगी करने वाले जामाताड़ा गैंग के 03 शातिर अर्न्तप्रान्तीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 01लैपटाप, 04मोबाइल, 05बैंक पासबुक, 09बैंक एटीएम कार्ड, 02आधार कार्ड, जामा तलाशी 9550/-रुपया नकद बरामद किया। उ.नि.ईशचन्द यादव ने हमराह के साथ साइबर ठगी करने वाले जामाताड़ा गैंग के 03 नफर शातिर अपराधी को शुक्रवार को साइबर ठगी से प्राप्त पैसे व साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण के साथ सिटी स्टेशन के बाहर दक्षिणा होटल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार में अभियुक्तों में आनन्द सिंह पुत्र परमानन्द सिंह निवासी ग्राम मंजौर थाना वारिस अलीगंज जनपद नेवादा, बिहार उम्र करीब 22वर्ष, जितेन्द्र कनौजिया पुत्र शेखू कनौजिया निवासी भंडेरी थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 28 वर्ष, मो.सहीम पुत्र रिजवान शेख निवासी बरहीं नेवादा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28वर्ष है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ.नि. अरविन्द कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम, उ.नि.ईशचन्द यादव, चौकी प्रभारी चौकिया धाम, उ.नि.राजीव मल्ल, थाना लाइन बाजार, हे.का.अनिल सिंह, का.जितेन्द्र कुमार यादव, का.धीरज सरोज थाना लाइन बाजार रहें।

Share Now...