Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशसवा 3 घंटे का पेपर, यूपी बोर्ड ने जारी किए मॉडल पेपर

सवा 3 घंटे का पेपर, यूपी बोर्ड ने जारी किए मॉडल पेपर

बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ज्यादातर बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए सैंपल पेपर और मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी यूपी बोर्ड क्लास 10 मॉडल पेपर 2024 upmsp.edu.in पर जारी किए हैं. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट से मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के सभी विषयों के मॉडल पेपर यहीं से एक्सेस किए जा सकते हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी करने में मॉडल पेपर से काफी मदद मिलती है. उत्तर प्रदेश बोर्ड ने क्लास 10 के सभी विषयों के मॉडल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दिए हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 मॉडल पेपर डाउनलोड कर एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझने में मदद मिलेगी. यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2024 (UP Board Model Paper 2024) से प्रैक्टिस करके टाइम मैनेजमेंट स्किल को भी बेहतर किया जा सकता है. यूपी बोर्ड मॉडल पेपर के अनुसार, सभी विषयों की परीक्षा 3 घंटे 15 मिनट की होगी. इसमें शुरुआती 15 मिनट पेपर पढ़ने के लिए दिए जाएंगे. पेपर 2 सेक्शन में बांटा जाएगा- खंड ‘ए’ और खंड ‘बी’. खंड ‘ए’ में OMR शीट पर 20 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेगा. खंड बी में वर्णनात्मक प्रश्नों के जवाब डिटेल में लिखने होंगे.

Share Now...