सलमान खान की इस साल ईद रिलीज़ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की कमाई पर मेकर्स और फैन्स दोनों की नजरें टंगी हैं। सलमान खान का स्वैग ही था जिनके दम पर फिल्म की कहानी कमजोर होने के बावजूद भी वीकेंड पर धमाल मचा गई। इसके बाद सबसे जरूरी था पहला सोमवार, जब ये देखना था कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ में कितना दम है। हालांकि, फर्स्ट मंडे वाले टेस्ट में सलमान खान के अलावा ढेर सारे सितारों से सजी ये फिल्म पास भी हो गई, लेकिन मंगलवार को कमाई लुढ़क गई है। हालांकि, आनेवाले वीकेंड को लेकर फिल्म से काफी उम्मीदें हैं जो कि बड़ा हॉलिडे वीकेंड होनेवाला है। सलमान खान, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, भाग्य श्री, पलक तिवारी, शहनाज गिल, जस्सी गिल, वेंकटेश जैसे की सारे सितारों से सजी इस फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि पांचवें दिन यानी मंगलवार को भी कमाई डबल डिजिट में हो सकती है। हालांकि, ऐसा हुआ लगी हैं और कमाई का आंकड़ा काफी नीचे आ लुढ़का है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट में फिल्म की मंगलवार की कमाई को लेकर शुरुआती आंकड़े शेयर किए गए हैं। बताया गया है कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पांचवें दिन मंगलवार को महज 6.5 करोड़ रुपये ही अपनी झोली में झटक पाई है। कमाई में ये करीब ३0 ज्ञ् का ड्रॉप है जो यकीनन मेकर्स के लिए चिंताजन साबित हो सकता है। इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सलमान खान की इस फिल्म की कमाई पर सबसे अधिक असर मल्टिप्लेक्स में हुआ है। यहां वर्किंग डेज़ के बावजूद सोमवार को ईद का असर दिखा था और फिल्म ने अच्छी-खासी कमाी कर डाली। ये संभव है कि बिहार और यूपी के मुस्लिम आबादी वाले इलाकों के सिंगल स्क्रीन्स थिएटरों में अधिक कलेक्शन नजर आए। ओवरऑल फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने कुछ पांच दिनों में करीब 78 करोड़ से कुछ अधिक की कमाई की है । ऐसा लग रहा है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले वीक में सलमान की ये फिल्म 87-88 करोड़ के आसपास पहुंचेगी। माना जा रहा है कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार के अलावा फिल्म को 1 मई के हॉलिडे का भी भरपूर फायदा मिल सकता है और फिल्म की कमाई अच्छी साबित हो सकती है।
― Advertisement ―
सलमान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ मंगलवार को पड़ गई सुस्त
Previous article
Next article