जौनपुर धारा, केराकत। स्थानीय क्षेत्र के सरौनी पूरब पट्टी स्थित गौशाला में जानवरों को ठंडी से निजात दिलाने के लिए कोटेदारों के द्वारा जुटाकर बोरा दिया गया जिससे कि जानवरों को ठंड से बचने के लिए उनके शरीर को ढका जा सके। सोमवार को कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे व गोरक्षा प्रमुख के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद दुबे द्वारा 130 जूट के बोरों को जुटाकर गौशाला में मौजूद जानवरों को ठंड से बचने के लिए उनके शरीर को ढंका गया। श्री दुबे ने बताया कि गौशालाओं में निराश्रित असहाय बेसहारा जानवरों के इस भीषण कड़ाके की ठंड में बचने के लिए छोटा सा प्रयास किया जा रहा है ताकि गोवंश की रक्षा की जा सके। बाकी अन्य बचे गोवंश के लिए भी जल्दी ही बोरे की व्यवस्था कर पहुंचा दिया जाएगा। इस मौके पर मुकेश सिंह, सुभाष यादव, शिवम दुबे, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
सरौनी गौशाला में निराश्रित गोवंश को 130 जूट के बोरे ओढ़ाये गये

Previous article
Next article