जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अखिलेश सत्ता में आने के लिए व्याकुल हैं, लेकिन मैंने, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल और जयंत चौधरी ने उनके लिए नो एंट्री का बोर्ड टांग दिया है। जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित पार्टी कार्यकर्ता बैठकों में भाग लेने पहुंचे राजभर ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ मजबूत करनी है, ताकि आगामी चुनावों में सुभासपा निर्णायक भूमिका निभा सके। राजभर ने कहा, सपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश भर में कुल 800 दंगे हुए थे। वहीं, बीजेपी के शासनकाल में पिछले आठ वर्षों में एक भी दंगा नहीं हुआ। यह फर्क लोगों को समझना होगा। वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ‘मित्रÓ कहने को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल पूछा, तो राजभर ने संक्षेप में कहा, बीजेपी में ऑल इज वेल। उन्होंने इससे अधिक टिप्पणी करने से इनकार करते हुए साफ संकेत दिया कि वे अंदरूनी सियासी समीकरणों से खुद को दूर रखकर संगठन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। राजभर की यह राजनीतिक सक्रियता और बयानबाज़ी ऐसे समय में सामने आई है जब उत्तर प्रदेश की सियासत में गठबंधन, समीकरण और नए मोर्चे बनने की चर्चाएं तेज हैं। उनके इस ‘नो एंट्रीÓ वाले बयान को सपा के संभावित गठबंधन सहयोगियों के लिए सीधा संदेश माना जा रहा है कि पिछड़ा वर्ग आधारित क्षेत्रीय दल अब खुद को निर्णायक भूमिका में देख रहे हैं।
― Advertisement ―
लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने विद्यालय में प्रदान किया गया साउंड सिस्टम
अभिभावकों और आचार्यों ने किया मुक्त कंठ से सराहनाशाहगंज। नगर की प्रसिद्ध सामाजिक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा किए जा...
सरकार बनाने का सपना देख रहे अखिलेश, लगा दिया नो एंट्री का बोर्ड
