सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का करें काम : अजीत सिंह

0
29

जौनपुर धारा, चंदवक। मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना वीमा योजना, सिंचाई हेतु सौर ऊर्जा से संचालित सौर पंप, गरीब व कमजोर वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए समाज कल्याण व शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं, गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए योजना, अनुसूचित जाति, जनजाति के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजना के साथ ही उन योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का काम करें जो लोगों के जीवन स्तर को बदल सकती है। उक्त बातें चंदवक स्थित आइटीआइ परिसर में क्षेत्रीय विकास कल्याण समिति के सदस्यता अभियान समारोह को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक व समाजसेवी अजीत सिंह ने कही।
श्री सिंह ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जागरूकता व शिक्षा के अभाव में सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को नहीं हो पाती जिससे वह लाभ से वंचित हो जाते हैं। कहा कि जनजागरण के कारण ही जहां सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव डोभी स्टेशन पर सुनिश्चित हो पाया वहीं हाइवे निर्माण व किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास जारी है। एकजुट रहे, जागृत रहे सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम को अरुण चौबे, रामेश्वर सिंह, जय प्रकाश राम ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता सूर्यनाथ सिंह व संचालन सुजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रधान अमरजीत यादव बाले, अरविंद पाण्डेय, मोहन सिंह, सतीश सिंह, राजू सिंह, संतोष सिंह, सोनू राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here