Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरसरकार किसानों से खरीदेगी 60हजार टन धान

सरकार किसानों से खरीदेगी 60हजार टन धान

जौनपुर। सरकार ने इस साल दस हजार टन का लक्ष्य में वृद्धि करते हुए एक लाख, 60हजार टन खरीद का लक्ष्य तय किया है। इसके साथ ही जिले में 138 क्रय केंद्र बनाकर तैयारी तेज कर दी गई है। जिले में 190 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीकरण भी करा लिया है। किसानों को उत्पाद का उचित मूल्य मिले इसलिए बाजरा के समर्थन मूल्य में 150 रुपये की वृद्धि की कर 2775 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है वहीं मक्का का समर्थन मूल्य 175 रुपये बढ़ाया गया है। मक्का 2400 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार क्रय केंद्रों के माध्यम से उत्पाद खरीद रही है। इसके लिए हर साल समर्थन मूल्य व खरीद का लक्ष्य तय किया जाता है। खरीद के लिए बकायदा क्रय नीति जारी की जाती है। इस पहल से जहां किसान व्यापारियों के चंगुल से बच जा रहे हैं वहीं उन्हें भुगतान में कोई समस्या नहीं हो रही है। इस साल धान की खरीद के लिए अभी क्रय नीति नहीं जारी की गई है, लेकिन लक्ष्य तय कर केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धान की खरीद एक अक्टूबर व पूर्वांचल में एक नवंबर से शुरू होगी। इस साल बाजरा व मक्का की खरीद के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस बार तीन सौ टन बाजरा व पांच सौ टन मक्का की खरीद के लिए आठ क्रय केंद्र खोले गए हैं। खरीद एक अक्टूबर से शुरू की जाएगी।

Share Now...