जौनपुर धारा,जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बरैया गांव में सरकारी राशन दुकान चयन को लेकर शनिवार की दोपहर वाहन से प्रचार-प्रसार किया गया। बैठक आज 9 जून को सुबह 11 बजे प्राथमिक विद्यालय बरैया परिसर में आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व 20मई को चयन बैठक बुलाई गई थी, लेकिन गांव के ओम प्रकाश मौर्या समेत कई ग्रामीणों ने समय से सूचना न मिलने का आरोप लगाया था। सूचना के अभाव में बैठक अधूरी रह गई थी और चयन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी। इस बार प्रशासन ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पहले से प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर बैठक में भाग लें, जिससे राशन दुकान चयन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से पूरी की जा सके।
― Advertisement ―
सरकारी राशन दुकान चयन के लिए बैठक आज
