- बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए ज्ञापन
जौनपुर धारा, जौनपुर।संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ जौनपुर के पदाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और समायोजित शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने की मांग की। बीएसए ने उन्हें इस पर समस्या के निदान के लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया। बता दें कि संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ जौनपुर की इकाई के जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन दिया और साथ में उन्हें नव वर्ष की बधाई प्रेषित करने के साथ नव वर्ष के इस सत्र मे निवारण के लिए शिक्षक समस्याओं को उठाया। जिसमें उन्होंने पदाधिकारी शिक्षक नेताओं ने मांग की समायोजित शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए। इसके लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे शिक्षक संघ उठाएंगे। इस सम्बंध में जरूरत पड़ी तो वह सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय शिक्षामंत्री से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा शिक्षक नेताओं ने अन्य शिक्षक समस्याओं के निदान की मांग की। जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने कहा कि प्रक्रिया गतिशील बताई गई है। अन्य किसी भी समस्या के निदान के लिए उन्हें आश्वासन दिया कि जो भी हर सम्भव कदम उनके हित में होगा उठाया जाएंगे। इस मौके पर जिला महामंत्री डॉ.गौरीशंकर यादव, जिला उपाध्यक्ष राममिलन, जिला महासचिव दुर्गेश राय, जिला मीडिया प्रभारी अमलेश य्ाादव, उपेंद्रनाथ, रामनारायण अरविन्द कुमार पाल, सजल यादव, रामचंद्र पाल, अनिल कुमार समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।