Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
Homeअपना जौनपुरसमाज के अभिन्न अंग है दिव्यांग छात्र - सुशील उपाध्याय

समाज के अभिन्न अंग है दिव्यांग छात्र – सुशील उपाध्याय

  • प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के दिव्यांग छात्र शिवम कन्नौजिया को मिली ट्राइसाइकिल

जौनपुर धारा, सिकरारा। अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के दिव्यांग छात्र शिवम कन्नौजिया को गुरुवार को विद्यालय परिसर में ट्राइसाइकिल मिली तो उसके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ट्राइसाइकिल पर बैठते ही वह भावुक हो गया। ब्लाक प्रमुख संजय सिंह द्वारा उक्त ट्राइसाइकिल दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कहा कि दिव्यांग समाज के अभिन्न अंग है। समाज में उनके आत्म सम्मान, सेहत और अधिकार को सुधारने के लिए सरकार द्वारा उनके वास्तविक जीवन मे तमाम तरह से सहायता की जा रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि दिव्यांग दया नही बल्कि स्नेह के पात्र है। समाज में तमाम ऐसे उदाहरण है जिन्होंने अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश दुनिया में नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अध्ययन कक्षा चार का छात्र शिवम कन्नौजिया पैरों से दिव्यांग था। बताया कि स्कूल आने में उसको कठिनाई होती है। उक्त छात्र को ट्राइसाइकिल हेतु ब्लाक प्रमुख संजय सिंह व उनके बड़े भाई धीरू सिंह से बात की गयी तो उन्होंने छात्र को ट्राइसाइकिल उपलब्ध करा दिया। ट्राइसाइकिल छात्र के अभिभावकों को बुलाकर दिया गया। इस अवसर पर राजेंद्र प्रताप यादव, दिनेश यादव, श्यामधर यादव, मंजू जैसवार, नेहा जायसवाल, गजाला बानो, मनोज कुमार, माधुरी देवी, श्याम बहादुर, शुभेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share Now...