फारमैन के कुर्सी की शोभा बढ़ा रही रोड़वेज बसों की सीटें
जौनपुर धारा,जौनपुर। लगातार चर्चा में रहने वाला जौनपुर डिपो बसों के दुरूस्तीकरण में शून्य साबित हो रहा है। तमाम शिकायतों व अधिकारियों के अल्टीमेटम के बाद भी सीटों की हालत जस की तस पड़ी हुई है। इस दौरान जौनपुर धारा के खबर प्रकाशित किये जाने के बाद डिपो पर कुछ तो सुधार आई लेकिन शिकायतों की झड़ी आज भी वर्कशॉप की पोल खोल रहीं है। विभागीय उदासीनता के कारण स्टेशन में जहाँ यात्रीयों के बैठने की जगह कम पड़ रही है, वहीं कर्मचारियों के उसे मोटरसाइलकिल स्टैण्ड बना रखा है।

ज्ञातव्य हो कि जौनपुर धारा ने यात्री सुविधाओं को लेकर जौनपुर स्टेशन व वर्कशॉप तक की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। जिसके उपरान्त अधिकारी निरीक्षण का दौर भी जमकर चला, इस प्रक्रिया में कई सहायक क्षेत्रिय प्रबन्धक नपे तो एकाक उच्चाधिकारियों पर भी कार्यवाही हुई। लेकिन अब तक प्रशासन का चाबुक डिपो के वर्कशॉप के तरफ कड़ा रूख अख्तियार नहीं कर पाया है। जिस कारण बसों की दुरूस्तीकरण का मामला काफी पीछे है।

बुधवार को जौनपुर धारा ने जौनपुर डिपो में एक बार फिर से सुधार की स्थिति जानने का प्रयास किया तो मालूम हुआ रोड़वेज के अधिकांश बसों में अभी भी फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधाएं नहीं और ना ही सीटों में खासा सूधार हो सका है। स्टेशन को अवैध बाईक स्टैण्ड बना रखा है, परिसर के शौचायल के पानी का सड़कों पर गन्दगी प्रवाह किया जा रहा है।

इस दौरान बसों को खंगाला गया तो यूपी-65 ईटी-9699 बस में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं था और अग्नि नियंत्रण यंत्र तो था लेकिन सिलेन्डल बिल्कुल खाली रखा था। इन कमियों के बीच यह भी देखा गया उक्त बसों के जर्जर सीटों की दुरूस्तीकरण हो गई थी तथा बसों में साफ-सफाई अच्छी की गई थी। वहीं यूपी-65 ईटी-5563 बस में भी कुछ इसी तरह की खामिया पाई गई। बता दें कि इससे पहले प्रकाशित किये गये समाचार के बाद क्षेत्रिय प्रबन्धक गौरव वर्मा ने सीनियर फोरमैन को कमियों में सूधार लाने के लिये एक सप्ताह का समय दिया गया था।

इस दौरान सीनियर फोरमैन महज बसों की धूलाई व सफाई में सूधार ला पायें है। वही वर्कशॉप में भी देखा गया कि बसों की सीटों का सीनियर फोरमैन ने अपने बैठने के लिये कुर्सी के उपयोग में ले लिया है। इसी तरह की कई सीटें वर्कशॉप में क्षत-विक्षत हाल में पड़ी हैं। अब ऐसे में बसों में सीटों का सूधार हो पाना समुन्दर में मोटी खोजने के समान है।