जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के अध्ययन भ्रमण के क्रम में सभापति डॉ.महेंद्र कुमार सिंह के सभापतित्व में 06 जुलाई 2025 को वाराणसी में होने वाले बैठक के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को समिति द्वारा विभिन्न विभागों से मांगी गई सूचना के संबंध में पूर्व में ही उक्त सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जिससे समिति को बैठक के दौरान मांगी गई सूचनाओं से अवगत कराया जा सके। समिति द्वारा पीडब्लूडी, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से सूचनाएं मांगी गई है। जिसके क्रम में यह बैठक कराया जा रहा है। समस्त अधिकारियों को जनप्रतिनिधिगणों के पत्रों का शासन में उत्तर देने, उनके मोबाइल नंबर सेव रखने, विभिन्न विभागों द्वारा योजना अंतर्गत दी जाने वाली लाभों, लाभार्थियों आदि के सम्बन्ध में मांगी गई जानकारी देने के निर्देश दिए गए। एक्सईएन विद्युत को विद्युतीकरण लक्ष्य प्राप्ति, किसानों को सिंचाई में दिए जाने वाले लाभ, आबकारी राजस्व, लाइसेंस शुल्क वसूली की कार्यवाही, सिल्ट सफाई आदि के संबंध में मांगे गए प्रश्नों का समय जानकारी समिति को उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
― Advertisement ―
चोरी का सामान सहित पांच शातिर धराए
तीन अलग-अलग गांवों में चोरी की घटना को दिया था अंजामजौनपुर धारा, खुटहन। भटपुरा गांव के मोड़ के पास से पुलिस ने बुधवार को...
सभापति की बैठक के लिये तैयारी पूरी कर लें : जिलाधिकारी
