Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरसब-जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज

सब-जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज

  • इंदिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम में शाहगंज विधायक ने किया उद्घाटन

जौनपुर धारा, जौनपुर। खेल निदेशालय उ.प्र. एवं उ.प्र. कबड्डी संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय द्वारा इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम सिद्दीकपुर में प्रदेशीय समन्वय सब-जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन अपरान्ह 1.30 बजे मुख्य अतिथि विधायक शाहगंज रमेश सिह के कर-कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि का डॉ. अतुल सिन्हा क्रीड़ा अधिकारी ने मार्ल्यापण कर स्वागत किया। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के प्रतिनिधि अजय सिंह एवं उ.प्र. कबड्डी संघ के महासचिव राजेश कुमार सिंह का मार्ल्यापण कर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। अपने उद्बोधन में प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के उत्थान हेतु किये जा रहे कार्यो का उल्लेख किया गया। इसके साथ ही राज्यमंत्री के प्रतिनिधि द्वारा भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए समस्त प्रतिभागियों को अच्छा खेल प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया गया। अंत में क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि, प्रतिनिधि एवं कबड्डी संघ के महासचिव को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को पहला मैच अलीगढ़ व मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ़ ने मुरादाबाद को 32-27 से पराजित किया। दूसरे मैच में झांसी ने बस्ती को 42-40 से पराजित किया। इसी प्रकार आगरा ने गोण्डा को 28-27 से, अयोध्या ने बरेली को 24-12 से, लखनऊ ने मेरठ को 37-36 तथा आजमगढ़ मण्डल ने गोरखपुर मण्डल को 38-16 से पराजित किया। प्रतियोगिता के अन्य मैच 27 व 28 नवम्बर को खेला जायेगा तथा 28 को पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा, उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह के साथ ही पीके पाण्डेय प्रदेश उपाध्यक्ष कबड्डी संघ, मो0 अकरम संयुक्त सचिव, सुरेश सिंह, चेयरमैन रेफरी बोर्ड, सत्येन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव उ.प्र., रविचन्द्र यादव सचिव जिला कबड्डी संघ, राकेश यादव संयुक्त सचिव जौनपुर, रामपाल प्रशिक्षक वाराणसी तथा प्रदेश के 18 मण्डल व स्पोट्स कॉलेज सैफई व अमेठी छात्रावास सहित कुल 20 टीमों के साथ टीम मैनेजर व निर्णायक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share Now...