जौनपुर। सफाई कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए शासन स्तर से ई-अटेंडेंस एप तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसी पर हाजिरी लगानी होगी। सफाई कर्मचारियों को दिए गए सम्बंधित गांव में पहुंच इस पर अपनी फोटो भी अपलोड करनी होगी। इसके लिए एडीओ पंचायतों को निगरानी का जिम्मा तो दिया गया है, लेकिन वह भी इसे गंभीरता से नहीं लेते। ऐसे में इस प्रयोग से सफाई कर्मचारियों की मनमानी तो रुकेगी ही, सफाई व्यवस्था भी बेहतर होगी। इस नई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मियों का डेटा तैयार कर लिया गया है। संपूर्ण समाधान दिवस व अन्य अवसरों पर ग्रामीणों की ओर से सफाई कर्मियों के गांवों में न आने की शिकायत की जाती है। कुछ सफाई कर्मी ऐसे भी हैं जो गांवों न जाकर प्रधानों के यहां ड्यूटी बजाते हैं। यही वजह है कि प्राथमिक विद्यालयों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नियमित सफाई नहीं हो पाती। सफाई कर्मचारियों पर निगरानी के लिए एडीओ पंचायतों को निर्देशित किया गया है, हालांकि इसके बाद भी कामकाज का तरीका नहीं बदल रहा है।
मेडिकल कॉलेज में मशीन खराब, छ: दिन से सीबीसी जांच व एक्स-रे ठप
जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) के अस्पताल में मशीन खराब होने से छ: दिन से सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) जांच व एक्स-रे नहीं हो पा रहा है। ऐसे में चिकित्सकों को मजबूरी में गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ रहा है।
इन दिनों मौसम के उतार-चढ़वा से संक्रमण का बढ़ता कहर मरीजों के लिए गंभीर स्वास्थ्य संकट का कारण बन रहा है। इससे उनमें आक्रोश भी बढ़ रहा है। मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में छ: दिन से मशीन खराब है। इससे न तो सीबीसी जांच हो पा रही है और न ही एक्स-रे। प्रतिदिन औसतन सौ से डेढ़ सौ मरीज ब्लड जांच के लिए अस्पताल के लैब में आ रहे हैं, लेकिन उन्हें प्राइवेट लैब में जाकर जांच करानी पड़ रही है। इससे मरीजों को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है। मरीजों के स्वजन का आरोप है कि सरकारी व्यवस्था में लापरवाही के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है। जांच न होने से उनका उपचार समय पर नहीं हो पा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि हर दिन कई गंभीर मरीज आ रहे हैं, लेकिन सीबीसी व एक्स-रे रिपोर्ट के अभाव में उनका सटीक इलाज संभव नहीं हो पा रहा है। गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ रहा है।
अधिवक्ता की पिटाई, मोबाइल और नकदी छीनने का आरोप
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के बीबीपुर गांव में अधिवक्ता और उसकी पत्नी को उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने ढाई माह पूर्व उसके घर पर आकर मारपीट की। आरोप है कि उसने पीड़ित से नगदी और मोबाइल फोन भी छीन लिया था। उक्त गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र राजनाथ ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया है कि 24 जून 2025 को रात को 8 बजे अनिल सिंह पुत्र मैनबहादुर सिंह उनके घर आया। अनिल ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए गालियां दीं। विरोध करने पर उसने उसे और पत्नी के साथ मारपीट की। घर का सामान तोड़ दिया। उसने पीड़ित की जेब से दो हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। आरोपी ने जाते समय थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने घटना के बाद 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस को देख आरोपी अपने घर से भाग गया। पीड़ित को थाने बुलाया गया, लेकिन घटना के ढाई महीने बाद अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सर्पदंश से युवती की मौत, परिजनों में मातम
जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र की भुइधरा ग्राम निवासी निशाकांत तिवारी की 18 वर्षीय बेटी सेजल कुमारी की सर्पदंश से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, गुरुवार की देर शाम उसे सर्प ने डंस लिया, लेकिन यह बात वह घर में किसी को नहीं बताई। काफी समय बीतने के बाद उसे उल्टी हुई और उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख परिजन घबराने लगे तब उसने बताया कि मुझे सांप ने डस लिया है।
यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए आनन-फानन में परिजन बेहोशी की हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। स्थित की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय भेज दिया, लेकिन जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व ही उसकी मौत हो गई। वह बीएससी की छात्रा थी। देर रात शव के घर पहुंचने पर कोहराम मच गया।
रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर दलीतो ने भरी हुंकार
सिकरारा। मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम सभा सरईया में दलितों ने मिलकर नारा लगाते हुए कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं। इस संदर्भ में ग्राम सभा के प्रधान गौरी शंकर गौतम ने कहा कि जब से देश आजाद हुआ है, तभी से हमारे गांव के सामने बना संपर्क मार्ग एक अदद खंडजा के लिए तरस रहा है। उक्त संपर्क मार्ग की लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है। चुनाव के समय जनप्रीनिधि आते हैं और संपर्क मार्ग को बनवाने का वादा करके चले जाते है। लेकिन फिर वह दोबारा लौट कर गांव की दशा को देखने नहीं आते है। बारिश के समय में पूरा संपर्क मार्ग पानी से भर जाता है गांव की महिलाओं को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम लोगों ने अब यह ठाना है कि ‘रोड नहीं तो वोट नहींÓ जो संपर्क मार्ग चुनाव से पहले बनवा देगा चाहे किसी भी पार्टी का हो हम सारे लोग उसी को मतदान करेंगे। इस मौके पर बेचु राम, धर्मेंद्र कुमार, राजाराम, राकेश चंद, गुलाबचंद, आशीष कुमार, अनिल कुमार, सुरेश कुमार, बलिराम, संजय गौतम, अभय गौतम सहित इत्यादि मौजूद रहें।
सेवा पखवाड़े में बूथ स्थत पर चलेगा विभिन्न कार्यक्रम
मछलीशहर। स्थानीय विधानसभा के मछलीशहर मण्डल में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रामविलास पाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने किया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि ने कहा कि हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने का अवसर मिला है। आज मोदी के कारण ही हमारा देश आत्मनिर्भर भारत के रूप मे आगे बढ़ रहा है और विकसित भारत की संकल्पना हो रही है। साथ ही उन्होंने मोदी को जीएसटी रिफार्म के लिए आभार प्रगट किया। पार्टी के आगामी कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं को बताया और उसे निष्ठा पूर्वक करने के लिए कहा। उन्होंने पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट बन रही है उसमें अपने लोगों को जरूर नाम जुड़वाएं। कार्यक्रम में मंडल प्रभारी राजेश सिंह, डॉ.आर.बी.चौहान, मनोज जायसवाल, संतोष जायसवाल, राजन सिंह, नितेश जायसवाल सहित मण्डल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
पूर्ण कराई जाए निर्धारित छात्रृवत्ति वितरण की कार्यवाही
जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उ.प्र.लखनऊ द्वारा संशोधित समय सारिणी 07 सितम्बर के अनुसार प्रथम चरण हेतु निर्धारित छात्रवृत्ति वितरण सम्पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति कक्षा 9-10तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12में अध्यनरत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं द्वारा अधिक संख्या में आवेदन पूर्ण कराने एवं समस्त पात्र आवेदनों को शिक्षण संस्थान के स्तर से अग्रसारित किया जाना है, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप संशोधित समय सारिणी के अनुसार जिसका विवरण निम्नानुसार है। प्रथम चरण हेतु निर्धारित छात्रृवत्ति वितरण की कार्यवाही पूर्ण करायी जा सकें।
उन्होंने अवगत कराया है कि 07 सितम्बर तक विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना, 08 सितम्बर से 14 सितम्बर तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन करना, सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक कक्षा 9 से 12 हेतु द्वारा वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणितकता को आनलाइन सत्यापित करना है। 08 सितम्बर से 14 सितम्बर तक एन.आई.सी. द्वारा स्क्रुटनी पी.एफ.एम.एस. साफ्टेवयर से सत्यापनोरान्त डाटा वापस प्राप्त परीक्षण करके शुद्ध डाटा जनपदीय लॉगिन पर प्रेषित करना, 15 सितम्बर से 20 सितम्बर तक जनपदीय समिति द्वारा शुद्ध डाटा लॉक करना जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना एवं पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति स्वीकृत करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लॉक किया जाना।
मौत व जीवन के रहस्यों का खजाना गरूड़ पुराण : कथावाचक
सुइथाकला। गरूड़ पुराण मौत के रहस्यों के साथ ही जीवन के रहस्यों का खजाना है। उक्त बातें कथावाचक पं.राम केवल दूबे ने शुक्रवार को कोटिया गांव में कथा के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने मृत्यु के पहले और बाद की स्थिति से लोगों को अवगत कराया।
गौरतलब हो कि विगत पांच सितंबर को कोटिया (पिपरौल) गांव निवासी व पूर्व प्रधान बृजेश उपाध्याय ऊर्फ बब्लू के पचासी वर्षीय पिता राम सूरत उपाध्याय का निधन हो गया था। वे एक धर्मनिष्ठ और कर्तव्य परायण प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। दाह-संस्कार के बाद मुख्य यजमान के रूप में सुपुत्र कृष्ण चन्द्र द्वारा गांव स्थित आवास पर गरूड़ पुराण कथा का आयोजन किया गया। जिसमें शुक्रवार को कथा के दौरान कथावाचक पं.रामकेवल दूबे ने गरूड़ पुराण को मौत के रहस्यों के साथ ही जीवन के रहस्यों का खजाना बताया। उन्होंने इसे हिन्दू धर्म के प्रसिद्ध धार्मिक ग्रंथों में से एक बताया और कहा कि यह धर्म के साथ ही ज्ञान विज्ञान, नीति और नियमों को भी सिखाता है। अंत में उन्होंने इसका अध्ययन करने पर उपस्थित लोगों पर बल दिया। इस दौरान प्रमोद कुमार मिश्र, देवेन्द्र पाण्डेय, जगदम्बा वर्मा, पारस नाथ यादव समेत अन्य शुभचिंतक और परिवार के लोग मौजूद रहे।
रचनात्मकता, ज्ञान और नवाचार बढ़ाना नमस्कार फाउंडेशन का उद्देश्य : उत्कर्ष मिश्रा
मुंगराबादशाहपुर। नगर के जंघई रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नमस्कार फाउंडेशन के सचिव उत्कर्ष मिश्रा ने नमस्कार फाउंडेशन, आईएन-स्पेस कैनसैट और मॉडल रॉकेटरी इंडिया स्टूडेंट प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दिया। कहा इस रचनात्मकता और ज्ञान को बढ़ावा मिलेगा।
मॉडल रॉकेटरी वर्कशॉप इन-स्पेस ई एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में नवाचार और तकनीकी विशेषज्ञता को बढ़ावा देने के लिए कार्यशालाएँ आयोजित करता है, जो छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण शिक्षण अवसर है। जिला संयोजक विवेक कुशवाहा ने बताया कि इन कार्यक्रमों से छात्रों को यथार्थवादी अनुभव मिलता है और वे अंतरिक्ष क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दे सकते हैं। विद्यार्थी प्रमुख शिवम् दुबे ने कहा कि छात्र जुड़ाव और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना है। राज इण्टर कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्पित शुक्ला ने कहा कि बच्चों को अंतरिक्ष तकनीक से जुड़ने का मौका मिलता है। छात्रों के बीच अंतरिक्ष के प्रति रुचि पैदा करेगा। यह कुल चौबीस जिलों में चल रहा है। जो कुशीनगर में होने वाले रॉकेट लांचिंग में देखने समझने का अवसर है। इस दौरान नमस्कार फाउंडेशन सचिव उत्कर्ष मिश्रा, नितेश पांडेय, आदर्श शुक्ला, सुमित सिंह, शिवम दुबे, अर्पित शुक्ला, विवेक शर्मा, सूरज गुप्ता, विवेक कुशवाहा, विक्रम त्रिपाठी, सुमित सिंह सहित आदि उपस्थित रहें।
पुलिस ने नफरत वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराधी की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के दिशा निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा के पर्यवेक्षण में सराय ख्वाजा प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव के कुशल नेतृत्व में सराय ख्वाजा पुलिस टीम ने न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट नफरत व्यक्ति गब्बर उर्फ उमेश पुत्र नंदलाल तिवारीपुरा गांव निवासी को उसके घर से गिरफ्तार करके न्यायालय द्वारा वारंट जुर्म धारा से अवगत कराते हुए विधिक कार्रवाई के करते न्यायालय के समक्ष भेज दिया।
छ: नफरत अभियुक्त को पुलिस ने किया चालान
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के दिशा निर्देश एवं क्षेत्राधिकार सदर परमानंद कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में सराय ख्वाजा प्रभारी जयप्रकाश यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने छ: शांति व्यवस्था एवं नफरत अभियुक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय के समक्ष भेज दिया।