Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : कक्षा 8 पास वालों के लिये नौकरी का सुनहरा अवसर

जौनपुर धारा, जौनपुर। शासन की मंशा एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ.प्र.के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस जौनपुर में 26 दिसम्बर...
Homeमनोरंजनसफ़ाई कर्मचारियों की रियल लाइफ पर भी बने शो

सफ़ाई कर्मचारियों की रियल लाइफ पर भी बने शो

प्रतीक गांधी जिस किसी भी किरदार को करते हैं, उसे इतनी शिद्दत से निभाते हैं की वो स्क्रीन पर देखने के बावजूद रियल लगने लगता है। फिर चाहे वो स्कैम1992 हो या अग्नि में फ़ायरफ़ाइटर का किरदार प्ले करना, प्रतीक ने अपनी एक्टिंग से कभी भी निराश नहीं किया है। अग्नि में फ़ायरफ़ाइटर के किरदार को कन्वेंसिंग बनाने वाले प्रतीक गांधी ने बॉलीवुड हंगामा हिन्दी के साथ हुई। एक्सक्लूसिव बातचीत में इच्छा जताई कि, स्क्रीन पर उन सफ़ाई कर्मचारियों की रियल लाइफ पर भी कुछ शो या फ़िल्म बननी चाहिए क्योंकि वो किस स्थिति से गुजरते हैं, क्या सोचते हैं इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। जब प्रतीक गांधी से पूछा गया कि, क्या फ़ायरफ़ाइटर्स की और भी ऐसी अनटोल्ड स्टोरी है जिसे बताया जाना चाहिए? इसके जवाब में प्रतीक गांधी ने कहा, ‘ऐसी तो बहुत सारी कहानियाँ है हमारे आस-पास जिन्हें दिखाने की जरूरत है। बहुत सारी चीजें ऐसी है, जो लोगों तक पहुँचानी चाहिए। ऐसा ही एक डिपार्टमेंट हैं जो हमने आस-पास रोज देखते हैं। लेकिन उनकी लाइफ़ को या उनके नज़रिए को कभी किसी ने डिटेल में जाना ही नहीं है। ये कहना ग़लत नहीं होगा की स्कैम 1992 ने प्रतीक गांधी के करियर को नेक्स्ट लेवल पर पहुँचा दिया है।

Share Now...