Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeअपना जौनपुरसप्लाई केबल जलने से पांच माह से ठप्प पड़ा भादी फीडर

सप्लाई केबल जलने से पांच माह से ठप्प पड़ा भादी फीडर

  • सबरहद फीडर से जोड़ने पर बढ़ा ओवरलोड

जौनपुर धारा, खेतासराय। शाहगंज विद्युत उपकेंद्र से संचालित भादी फीडर की विद्युत सप्लाई केबल जलने के कारण लगभग 5 माह से फीडर बन्द पड़ा है। विभागीय अधिकारी मौन है। लगभग पांच महीने से बिजली विभाग चीर निद्रा में है। बिजली विभाग सप्लाई केबल बदल कर बन्द पड़े फीडर को सुचारू ठंग से अब चालू नहीं कर सका। जानकारी के अनुसार जनवरी माह में शाहगंज उपकेंद्र का भादी फीडर की बिजली सप्लाई केबल जल गया। उक्त फीडर से क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांव में विद्युत आपूर्ति होती है भरौली, जमदानीपुर, सबरहद, खरौना, भादी, बैरीडीह, सिधाइं आदि गांव में भादी फीडर से आपूर्ति होती है। फीडर की सप्लाई केबल जल जाने से विद्युत विभाग ने फीडर को ठीक करने के बजाए  सबरहद फीडर से भादी फीडर को जोड़ दिया जिसके कारण सबरहद फीडर क्षेत्र के लगभग चार दर्जन गांव में अधिभार होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। सबरहद फीडर पर ओवर लोड होने के कारण निर्बाध तरीके के बिजली आपूर्ति उपभेत्तâाओं को नहीं मिल पाती लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है जिसमें अरंद, पाराकमाल, उसरहटा, अरनौला, हाजी रफीपुर आदि गांव लो वोल्टेज की चपेट में हैं। शाहगंज विधानसभा के ये सभी गांव की विद्युत आपूर्ति भादी फीडर से होती थी। अधिभार अधिक होने के कारण बिजली ट्रिपकर जाती थी तो बीते वर्ष एक नया फीडर सबरहद बना कर अधिभार को दो हिस्सों में बांट दिया जिससे इन सभी गांव की लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिले लेकिन पांच माह से खराब भादी फीडर को पुन: सबरहद फीडर से जोड़ दिया गया तो वोल्टेज की समस्या फिर से जस की तस बनी हुई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जनता की समस्या को लेकर न तो कभी किसी जन प्रतिनिधि ने न तो आवाज उठाई और न ही विभाग से बातचीत करके समाधान करने का प्रयास किया न ही अधिकारियों ने उसे ठीक करना उचित समझा। क्षेत्र के इन दर्जनों गांव की बिजली आपूर्ति भगवान भरोसे चल रही है। इस सम्बन्ध में फीडर के जेई भानू पटेल ने बताया की केबल जला हुआ है बदलने के लिए विभाग को चिट्ठी लिखकर केबल की मांग की गयी है मिलने पर शीघ्र ही फीडर को चालू किया जाएगा। उक्त फीडर के लोड को और फीडरों पर बांट दिया गया है जिससे ओवर लोड की समस्या न हो।

Share Now...