Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeउत्तर प्रदेशसपा MLA शहजिल इस्लाम पर ड्राइवर ने दर्ज करवाई FIR

सपा MLA शहजिल इस्लाम पर ड्राइवर ने दर्ज करवाई FIR

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली से भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर उनके कार चालक ने मारपीट, धमकी देने और एससी/ एसटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जीआरपी बरेली थाना पुलिस ने 323, 504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जीआरपी बरेली पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. इससे पहले चालक ने एसएसपी कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी. लेकिन घटनास्थल जीआरपी का होने की वजह से कोतवाली पुलिस ने जीआरपी थाने में तहरीर देने को कहा था.

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. विधायक का ड्राइवर करीब 4-5 महीने से उनकी कार चलाता था. 27 अक्टूबर को वह अवकाश पर था और रात 10 बजे फोन कर उसे बुलाया गया. उसे विधायक शहजिल इस्लाम को जंक्शन से लाने के लिए कहा गया. वह जंक्शन पर रात 11 बजे पहुंच गया, लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण विधायक सुबह छह बजे पहुंचे। आरोप है कि विधायक ने गाली देकर शीशा गंदा होने और गाड़ी साफ नहीं होने की बात कही. उसने कहा कि गाड़ी पूरी रात खड़ी रही इसलिए मिट्टी के कारण गंदी हो गई. अभी साफ कर देता हूं. साफ करने के लिए ड्राइवर ने कहा तो उसके बाद उसके साथ मारपीट शुरु कर दी गई. आरोप है कि विधायक ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए घर से उठवा लेने की भी धमकी दी. धमकी देने के बाद वह गाड़ी की चाबी लेकर खुद चलाकर ले गए. शनिवार को पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में पूरे मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद अब रविवार को जीआरपी ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

Share Now...