
जौनपुर धारा, जौनपुर। सुइथाकला थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में शनिवार की सुबह लगभग एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
बताया जाता है कि पट्टीनरेन्द्रपुर-खुटहन रोड पर पोस्ट आफिस के सामने ट्रान्सफार्मर के पास शनिवार सुबह एक लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश पड़ी मिली। लाश मिलने सूचना पर क्षेत्रवासियों में सनसनी फैल गयी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुँची और लाश को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दीे। काफी प्रयास के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास चल रहा है। करेण्ट की चपेट में आने से मौत की आशंका जतायी जा रही है।