जौनपुर धारा, जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के डेहरी गांव तिराहे पर स्थित किराने की एक दुकान बीती रात संदिग्ध अवस्था में जलकर खाक हो गयी जिसमें पीड़ित को लाखों की लागत के सामान का नुकसान उठाना पड़ा। बताया जाता है कि क्षेत्र के डेहरी गांव स्थित तिराहे पर गांव के ही सुरेंद्र यादव किराने की दुकान डाल रखी थी। रोजाना की तरह शनिवार देर शाम काम काज से छुटकारा पाने के बाद दुकान बढ़ाकर घर चले गए। दूसरे दिन रविवार की भेर मार्निग वाक पर निकले लोग दुकान में लगी आग देख शोर मचाने लगे। मौके पर जुटी भीड़ ट्यूबवेल आदि चलवा कर किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी जिसमें पीड़ित को लाखों की लागत के सामान से नुकसान उठाना पड़ा। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, वैसे लोगों द्वारा शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
सन्दिग्ध अवस्था में किराने की दुकान जलकर खाक
