बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है।इस फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। गौरतलब है कि सनी देओल की हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ को लेकर काफी समय समय खबरें आ रही हैं। अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने फिल्म ‘गदर 2’ के हिट होने के बाद फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है। आइए जानते हैं कि सनी देओल के अलावा किन-किन स्टार्स ने फिल्म हिट होते ही अपनी फीस बढ़ाई थी। सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ साल 1997 में आई थी और ये सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ की चर्चाएं काफी समय से चल रही हैं। अब खबर आ रही है कि फिल्म ‘गदर 2’ के हिट होते ही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए सनी देओल ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये कर दी है। हालांकि, इसको लेकर आधकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इसके अलावा शाहरुख खान की साल 2023 की शुरुआत में फिल्म ‘पठान’ सुपरहिट रही थी। शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ के हिट होते ही फीस 100 करोड़ रुपये कर दी थी। आलिया भट्ट ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ हिट होने के बाद फीस 30-35 करोड़ रुपये कर दी थी।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
सनी देओल ने बॉर्डर-2 के लिए बढ़ाई फीस
