Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरसदाचार व शाकाहार के लिये पंकज महाराज ने किया पड़ाव

सदाचार व शाकाहार के लिये पंकज महाराज ने किया पड़ाव

जफराबाद। संत महात्मा बड़े दयालु, परोपकारी होते हैं उनसे ज्यादा जीवों का कोई हितैसी संसार में नहीं। जीवों के कल्याण के लिये वो बड़ी मेहनत करते हैं अपना सारा जीवन लगा देते हैं। परम संत बाबा जयगुरुदेव महाराज ने जीवों के लोक और परलोक दोनों कल्याण के लिये अथक परिश्रम किया। बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के निजधाम गमन के बाद से उनके द्वारा चलाये गये भगवत भजन व अच्छे समाज के निर्माण के अभियान को आगे बढ़ाने में उनके उत्तराधिकारी संत पंकज महाराज सर्दी, गर्मी चाहे बरसात हो अथक परिश्रम कर रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला जौनपुर में 122दिनों के लिये अपने साजो सामान मंच, पाण्डाल, कुर्सी, जेनरेटर, गद्दा, रजाई, भोजन भण्डारा तथा लाउडस्पीकर आदि के साथ अच्छे समाज के निर्माण के संकल्प को लेकर अपने काफिले के साथ कल सायंकाल सरैया मोड़ के पास पहितिया बाग पर पधारे। भारी वर्षा के बावजूद बड़ी संख्या में प्रतीक्षारत स्थानीय भाई, बहनों ने बाजे, गाजे, फूल, मालाओं, कलशों तथा पुष्प वर्षा के द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया। संस्थाध्यक्ष संत पंकज ने कहा कि न जाने कितनी योनियों में भटकने के बाद आपको यह मानव तन मिला है। अब इसको दुनियाँ के सामानों को इक्_ा करने में बर्बाद न करें बल्कि गृहस्थ आश्रम में रहकर अपनी आत्मा का कल्याण करा लें। इसलिये उस परमात्मा ने आपको यह मनुष्य शरीर दिया है। इसे सफल बनाने के लिये जीते जी प्रभु की प्राप्ति करने वाले सन्त महात्मा फकीर की खोज करें, वह जब मिल जायेंगे तो आत्मा, परमात्मा के गूढ़ रहस्यों को तथा आत्म कल्याण की साधना का रास्ता बता देंगे। संस्थाध्यक्ष ने कहा मानव शाकाहारी प्राणी है लेकिन वह अपनी बुद्धि और बल से जीवों की हिंसा करता है और परमात्मा के बनाये हुये इस मनुष्य मन्दिर में मांस के लोथड़े और शराब के कतरे डालता है। याद रखें यदि आपने मांसाहार और शराब नहीं छोड़ा तो भविष्य में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।

Share Now...