Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरसदस्य सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

सदस्य सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

  • साफ-सफाई और व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने का दिया निर्देश

जौनपुर धारा, जौनपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक विक्रम ने अवगत कराया है कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के सदस्य सचिव संजय सिंह द्वारा विशेष कार्याधिकारी भागीरथ वर्मा की उपस्थिति में जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में कुल 1182 बन्दी है, जिनमें 188 पुरूष तथा 7 महिला सिद्धदोष बन्दी हैं तथा 863 पुरूष तथा 50 महिलाएँ एवं 43 अल्पवयस्क विचाराधीन बन्दी तथा प्रशासनिक आधार पर अन्य कारागार से प्राप्त बंदियों की संख्या 30 है। कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों के साथ कुल 8 बच्चे हैं। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के सदस्य सचिव संजय सिंह ने कारागार में साफ-सफाई को इंगित करते हुए व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने हेतु जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया को निर्देशित किया गया। जेलर द्वारा यह भी बताया गया कि बन्दियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों की एक टीम का गठन भी किया गया है जिनके द्वारा प्रत्येक बुधवार को बन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। जेल अधीक्षक को यह भी निर्देशित किया गया कि वह मुख्य चिकित्साधिकारी से सामंजस्य स्थापित करते हुए बंदियों की एचआईवी की जॉच नियमित अंतराल पर कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में निरूद्ध एक विकलांग व्यक्ति पाया गया जिसका नाम विजलेश पुत्र रामगुलाब जिला कारागार में निरूद्ध है जिसके संबंध में चिकित्साधिकारी डा. रविराज द्वारा बताया गया कि उक्त बंदी 80 प्रतिशत शारीरिक रूप से विकलांग है तथा चलने फिरने में असमर्थ है एवं उक्त बंदी को दैनिक क्रिया कलाप करने हेतु भी किसी अन्य व्यक्ति की आवश्यकता पड़ती है। जिस पर सदस्य सचिव द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसको विधिक सहायता हेतु सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर को निर्देशित किया। कैदियों के नाबालिक होने की संभावना को देखते हुए जन्म प्रमाण पत्र मंगवाने की सलाह दी गयी। समयपूर्व रिहाई के पात्र बन्दियों को चिन्हित कर उनके प्रार्थना पत्र तैयार कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया, डिप्टी जेलर राजकुमार सिंह, धर्मेन्द्र सिंह व सुषमा शुक्ला, चिकित्साधिकारी डा. रविराज, फार्मासिस्ट सतीश कुमार गुप्ता तथा जेल पीएलवी गण व अन्य उपस्थित रहे।

Share Now...