जौनपुर धारा, जौनपुर। सुइथाकला थाना क्षेत्र के गैरवाह हटिया गॉव में कथित तौर पर सदमे में एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की लाश करीब बीस घण्टे से घर पर पड़ी रही। हालांकि प्रशासन की मौजूदगी के बाद गुरूवार अपराह्न लाश को गाँव के पास नदी के किनारे दफनाया जा सका। थाना क्षेत्र के गैरवाह हटिया गॉव निवासी रामधारी (40) की बुधवार शाम मौत हो गयी। मृतक की बहन उर्मिला का आरोप है कि गांव में जमीनी मामले से वह परेशान था। इसी सदमे से उनके भाई की मौत हो गयी। मृतक की बहन उर्मिला ने बताया कि उसके भाई की लाश को जब घर के बगल ही दफनाने के लिए गड्ढा खोदा गया तो गॉव के ही दबंगों ने आकर रोक दिया। दफनाने से रोके जाने की वजह से लाश बीते शाम से बीस घण्टे तक पड़ी रही। बीस घण्टों से लाश पड़ी रहने की सूचना पर शाहगंज के नायब तहसीलदार अमित सिंह मौके पर पहुँच कर पुलिस की मौजूदगी में मृतक की बहन को समझाते हुए ग्रामीणों की मदद से मृतक की लाश गांव में नदी के किनारे दफनाया जा सका।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
सदमे में युवक की मौत का आरोप, बीस घण्टे तक पड़ी रही लाश
Previous article