Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरसड़क हादसे में तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

सड़क हादसे में तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

जौनपुर धारा,जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के बहरा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से दो लड़कों की मौत हो गई। जानकारी मिली कि सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सठापुर गांव निवासी हौसला प्रसाद गौतम का 17वर्ष पुत्र संतोष कुमार गौतम अपने घर आए एक रिश्तेदार रोशन गौतम उम्र लगभग 16वर्ष पुत्र अमरजीत गौतम निवासी नचरौला थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ के साथ बदलापुर बाजार मंगलवार दिन के लगभग 10:00 बजे आया हुआ था। बदलापुर से दोनों अपनी बाइक से वापस जा रहे थे। जैसे ही दोनों बहरा गांव के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों लाशों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इन दोनों की मौत हो जाने की खबर जैसे ही उनके गांव की पूरे गांव में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी घटना केराकत कोतवाली अंतर्गत थानागद्दी क्षेत्र के खर्गसेनपुर गाँव में बाइक और मैजिक के टक्कर मे एक अधेड़ की मौत हों गयी, दूसरे की हालत गंभीर है। थानागद्दी जलालपुर मार्ग स्थित खर्गसेनपुर गाँव मे बाइक और मैजिक माल वाहन मे आमने सामने से टक्कर हों गयी। जिसमे बाइक सवार सीताराम 58वर्ष निवासी गंगापुर मंगारी वाराणसी की मौके पर मौत हों गयी। जबकि साथी बादल कुमार उम्र 19वर्ष को गंभीर चोटे आयी। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घायल बादल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत भेजवाया। थानागद्दी चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक सीताराम अपने छोटे बेटे आकाश कुमार के पहली जून को होने वाले शादी के कार्ड बाँटने अपने बहन के यहाँ रतनुपुर बाजार जा रहे थे। तभी खर्गसेनपुर गाँव के पास थानागद्दी की तरफ से आ रही तेज गति मैजिक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमे सीताराम की मौके पर ही मौत हो गयी और बादल बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। दुर्घटना करने वाली मैजिक को पुलिस पकड़ लिया है।

Share Now...