जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों का संबंधित अधिकारियों द्वारा शत प्रतिशत अनुपालन न किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समिति के सदस्यों को अगले 15दिन में अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा प्रदेश में संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के ऊपर से जा रही हाई टेंशन एलटी लाइन को हटाए जाने के संबंध में बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे विद्यालयों का चिन्हीकरण करते हुए जहां जनहानि होने की आशंका है तथा घनी आबादी में है। वरीयता देते हुए तत्काल कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे चिन्हीकरण होता जा रहा है कार्य प्रारंभ कर दिया जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित संबंधित अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक...
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी
