जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के खजुरहट गांव निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खजुरहट गांव निवासी 31वर्षीय वीरेंद्र कुमार सरोज पुत्र भुलाई राम सरोज मंगलवार को देर सांय अपनी बाइक से घर का सामान खरीदने मछलीशहर नगर गया था। वह नगर से वापस घर लौट रहा था। अभी वह जौनपुर रायबरेली पर कोढ़ा गांव के निकट पहुंचा था कि सामने से आ रही रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां चिकित्सक ने मौत की पुष्टि कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के मामा राम आसरे सरोज की तहरीर पर रोडवेज ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के मामा के अनुसार युवक ने मंगलवार सुबह नई बाइक खरीदी थी।
― Advertisement ―
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, मुकदमा दर्ज
