जौनपुर धारा, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर मार्ग पर शुक्रवार की देर रात बारात में आए एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शशिकांत मिश्र 28 पुत्र कृष्णानंद मिश्रा निवासी नगद थाना सरायख्वाजा बदलापुर थाना अंतर्गत डहिया गांव अपने मामा के यहां आया था। मामा के यहां से बारात पंवारा थाना अंतर्गत सराय बीका निवासी कमलेश दुबे के यहां आई थी। शादी सुजानगंज मुंगराबादशाहपुर मार्ग पर स्थित एक मैरिज हाल में होनी थी। रात लगभग 10 बजे सड़क पार करते समय इलाहाबाद की तरफ से आ रहे किसी वाहन की चपेट में शशिकांत आ गया। परिजनों ने तत्काल बारात में आए वाहन से उसको बदलापुर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया फिर भी डायल-100 को लेकर जिला चिकित्सालय पर गए लेकिन वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया गया।