मछलीशहर। शनिवार रात सड़क पार कर रहे बस चालक को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियाव गांव निवासी विजय शंकर शर्मा उर्फ भोनू 55वर्ष प्राइवेट बस पर काफी वर्षों से बस चालक का कार्य करते थे। कुछ दिनों से घर पर ही रह रहे थे। शनिवार देर सांय वो अपने गांव के लोगों के साथ एक वाहन की रिपेयरिंग करवाने मछली शहर आए थे। रिपेयरिंग में काफी समय लगता देख उक्त व्यक्ति ने मछलीशहर जंघई मार्ग ताजुद्दीनपुर नहर की पुलिया पर स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने गए थे। चाय पीकर वह जैसे ही सड़क पार करने लगे जंघई की तरफ आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। शरीर पर काफी गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की भाई कृपा शंकर शर्मा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक की एक पुत्री है जिसका उन्होंने विवाह कर दिया है।