जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत चिरैया मोड़ के समीप सड़क दुघर्टना में दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के ताखा पूरब गांव निवासी 21 वर्षीय करन पुत्र प्यारेलाल व सरपतहां थाना क्षेत्र समोधपुर गांव निवासी 18 वर्षीय विशाल पुत्र रामदवर दोनों एक ही बाइक से बाजार से घर जा रहे थे कि चिरैया मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायलों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
― Advertisement ―
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...