जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के चिरैया मोड़ रेलवे फाटक के पास एक महिला बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला की हालत बेहद गंभीर थी, जबकि कुछ दूरी पर उसका पति भी बेसुध पड़ा था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी दौरान कुछ दूरी पर महिला का पति भी बेसुध हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने उसे भी तत्काल अस्पताल पहुंचाया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में चिकित्सकों ने ज़हरखुरानी की आशंका जताई है। वहीं दंपति का सारा सामान और बैग गायब है, जिससे लूट की संभावना को भी नकारा नहीं जा रहा। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित दंपति गाजीपुर जिले के निवासी हैं, जो स्कार्पियो से बाबा बागेश्वर धाम जाने के लिए अयोध्या की ओर रवाना हुए थे। रास्ते में शाहगंज में उनके साथ यह घटना घट गई। मौके पर मौजूद डॉक्टर जमालुद्दीन ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष है और वह पूरी तरह से बेहोश अवस्था में अस्पताल लाई गई थी। उन्होंने ज़हरखुरानी की संभावना जताई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में ज़हरखुरानी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दंपति के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है, जिससे पूरी घटना का सच सामने आ सके।
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
सड़क किनारे बेहोशी हालत में मिले पति-पत्नी

Previous article
Next article