Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरसड़कों के गड्ढे नहीं भरे जाने से राहगीर परेशान, जिम्मेदार लापरवाह

सड़कों के गड्ढे नहीं भरे जाने से राहगीर परेशान, जिम्मेदार लापरवाह

  • कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से कर चुके है शिकायत

जौनपुर धारा, जफराबाद। स्थानीय क्षेत्र के मोथहा पम्प कैनाल के पास रविवार को ग्रामीणों ने सड़क पर गढ्ढे हो जाने व प्रशासनिक अधिकारी से इसकी शिकायत करने के बाद निस्तारण नहीं होने पर नाराज होकर ग्रामीणों ने जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सड़क पर गहरा गड्ढा होने से राहगीरों को आने जाने व वाहन चलाने में काफी दिक्कतें हो रही है। गड्ढे में गिरकर बड़ी दुर्घटना से चिंतित होकर ग्रामीणों ने व्यवस्था के प्रति जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर होने वाले गड्डों को समय पर नहीं भरा जा रहा है जिससे उनका आकार बढ़ता जा रहा है और वे बदहाल होती जा रही है जिससे इन पर गुजरने वाले राहगीर परेशान हैं। जबकि जिम्मेदार अधिकारी इनकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे है। परिणाम स्वरूप लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। मोथहा पम्प कैनाल के पास लम्बे समय से गड्ढे हो रहे हैं। इन गड्डों को समय से न भरे जाने की वजह से यहां की काफी सड़क पूरी तरह से गड्डों में गुम हो गयी है। अगर समय रहते इन गड्डों को नहीं भरा गया तो बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। गड्डे की वजह से स्कूली वाहन नहीं चल पा रहे है जिससे बच्चों को कुछ दूर पैदल जाकर तब वाहन में बैठना पड़ रहा है। प्रदर्शनकर्ता के रूप में मोहित मौर्या ने कहा कि काफी दिनों से सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे हो गए है। जिससे आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अनिल मौर्या ने कहा कि गड्ढे की वजह से स्कूली वाहन नहीं आ पा रहे हैं। बच्चों को कुछ दूर पैदल ले जाकर छोड़ना पड़ता है। संतोष चौहान ने कहाकि इस गड्ढे की शिकायत गांव वालों ने कई बार अधिकारियों से की है लेकिन अभी तक कोई सुना नहीं। मनोज कन्नौजिया ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी बड़ी घटना होने के इंतजार में है जब हो जाएगा तब इस गड्ढे की समस्या को दूर करेंगे। डॉ. पिंटू विश्वकर्मा ने कहा कि इस सड़क पर बहुत संभल कर चलना होता है। इस गड्ढे में गिरकर कई लोग चुटहिल हो गए हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर जेई पीडब्ल्यूडी मिथिलेश कुमार ने बताया कि कल उसका निरीक्षण करके मरम्मत कराया जाएगा।

Share Now...