नाराज ग्राम प्रधानों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध
जौनपुर धारा, जौनपुर। धमार्पुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुर जमीम हिसामपुर, धर्मापुर, सरैयां, उत्तरगावां, विथार, खलसहा, चौकीपुर, राजेपुर द्वितीय व केशवपुर सहित दस ग्राम पंचायतों में सचिव की नियुक्ति न होने से उक्त गावों में विकास कार्य बाधित पड़ा हुआ है। लगभग एक महीने से सचिव की नियुक्ति का इंतेजार कर रहे ग्राम प्रधानों का गुस्सा आखिरकार सोमवार को फूट पड़ा। प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। ग्राम प्रधानों का कहना है कि क्लस्टर का हवाला देते हुए पूर्व के नियुक्त सचिवों की आईडी बंद कर दी गई है और इन ग्राम पंचायतों में अभी तक किसी नए सचिव को नियुक्त नहीं किया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्य बाधित है। मनरेगा के कार्य नही हो पा रहा है। प्रधानों ने कहा कि एक सप्ताह में नए सचिवों की नियुक्ति न होने पर वह इस समस्या को सीडीओ से मिलकर अवगत कराएंगे। इस मामले में पूछे जाने पर बीडीओ धमार्पुर काशी नाथ सोनकर ने बताया कि उक्त समस्या को उच्च अधिकारियों को पूर्व में ही अवगत कराया गया है। जहां से सचिव के जल्द नियुक्ति का आश्वासन प्राप्त हुआ है। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र यादव, ग्राम प्रधान धर्मापुर जयहिंद यादव, उमानाथ यादव, अंगनु प्रसाद, नीरज कुमार यादव व शीतला प्रसाद आदि मौजूद रहे।