जौनपुर। बक्शा ब्लॉक में सोमवार को ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली और अतिरिक्त विभागीय कार्यों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एडीओ आइएसबी प्रदीप श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपते हुए अपने डोंगल वापस कर दिए। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग के ग्राम पंचायत सचिवों ने ब्लॉक मुख्यालय पर सांकेतिक हड़ताल जारी रखी। सचिवों का विरोध मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यों को सौंपे जाने के खिलाफ भी था। इस बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सचिव विजयभान यादव ने की। सचिव महेश तिवारी ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर डोंगल वापस किए गए हैं और आगे की रणनीति नेतृत्व के अगले आदेश पर तय की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान कमलेश खरवार, दिनेश सिंह, गौड़ गणेश, शिवम, शिवानी, लक्ष्मी, श्रीपति, आशीष यादव, अखिलेश कुमार सहित कई अन्य सचिव मौजूद रहे।
― Advertisement ―
अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति का किया विरोध, एडीओ को ज्ञापन सौंपा



