जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के हरखपुर गांव के समीप सई नदी में डूबने से एक युवक की दुखद मौत हो गई। मृतक की पहचान २6वर्षीय आशीष शर्मा उर्फ सोनू पुत्र रमेश चंद्र शर्मा के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार, आशीष शर्मा मंगलवार शाम को किसी काम से सई नदी के पास गए थे। बताया जा रहा है कि किसी कारणवश वह नदी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पाकर सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को नदी से बाहर निकाला गया और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। मृतक आशीष शर्मा अपने पीछे पत्नी नीतू, एक बेटी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
सई नदी में डूबने से युवक की मौत, परिवार में कोहराम

Previous article