- सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कंदरापुर दौरइल के बीच का मामला
जौनपुर धारा,जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शनिवार की रात लगभग 10:00बजे संदिग्ध परिस्थितियों में कार में आग लगने से जलकर राख हो गई स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की सहायता से आपको बुझाए तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी और पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ गई। सूत्रों से पता चला है कि कंदरापुर दौरइल मार्ग गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर सुनसान इलाका में संदिग्ध परिस्थितियों में सीएनजी कार में आग लगने से जलकर राख हो गई स्थानीय लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो कार चालक भी आसपास दिखाई नहीं दिया। उन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर दमकल विभाग की और गांव वालों की सहायता से आग को बुझाने तब तक कार जल कर राख हो गई, और पुलीस जांच पड़ताल में जुट गई। स्थानीय लोगों में जितने लोग उतने तरह की चर्चाएं कर रहे हैं हर एक की जुबान पर अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं। क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि इसकी पूरी जानकारी हमें नहीं है।