Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
Homeअपना जौनपुरसंदिग्ध परिस्थितियो में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या

संदिग्ध परिस्थितियो में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या

  • एक वर्ष पूर्व दोनों ने किया था प्रेम विवाह

जौनपुर धारा, मड़ियाहूं। स्थानीय नगर के दिलावरपुर वार्ड नंबर 12 में रहने वाले पति पत्नी ने बीते रविवार को देर शाम अपने कमरे में दरवाजा बंद करके फंखे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया।जब काफी देर हो गई तो माँ आशा देवी पत्नी स्वर्गीय विजय शंकर पटेल ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नही आई तो संदेह होने पर उन्होंने अपने किरायेदार अब्बू चौहान को बुलाया तो खिड़की की जाली निकालकर देखा गया तो बेटा विशाल पटेल उम्र लगभग 22 वर्ष व बहु आँचल उम्र लगभब 20 वर्ष दोनों फंखे के सहारे फांसी लगाकर झूल रहे थे यह दृश्य देखकर माँ सहित परिजनों में कोहराम मच गया ।मां आशादेवी ने मड़ियाहूं पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी।जिसपर पुलिस मौके पर पहुच कर घटना स्थल का परीक्षण करते हुए दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्यवाही करने में जुट गई।जैसा कि लोगो का कहना है कि अभी एक वर्ष पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था यह घटना कैसे और क्यों घटी यह संदिग्ध माना जा रहा है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने पर ही होगा।

Share Now...