- जेब में मिले फोन से हुई शिनाख्त, वाहन ने मारा टक्कर
- शव कब्जे में लेकर पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम
जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत प्रयागराज मार्ग नयी आबादी मोहल्ला स्थित चकबंदी आफिस के समीप एक युवक सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। खुटहन थाना क्षेत्र के बनहरा गांव निवासी 33 वर्षीय संतोष कुमार यादव पुत्र मोतीलाल यादव मंगलवार की देर रात लखनऊ से दवा लेकर घर जाने के लिए खुटहन मार्ग पर पैदल ही साधन का इंतजार कर रहा था। बताया जाता है कि वाहन की चपेट में आने से सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की तलाशी लेने पर फोन मिलने पर परिजनों को सूचना दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं परिजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ के विरुद्ध सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।