पुणे में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं, इस बीच श्रीलंकाई क्रिकेट से जुड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सुपरफैन ‘पर्सी अंकल’ का निधन हो गया है. उनकी उम्र तकरीबन 87 साल थी. पर्सी अंकल पिछले 40 साल से श्रीलंका क्रिकेट टीम के हर मुकाबले को देखने स्टेडियम जाते रहे. इसके अलावा ‘पर्सी अंकल’ बिना खेले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीत चुके थे.
‘पर्सी अंकल’ से मिलने उनके घर गए थे रोहित शर्मा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सुपरफैन ‘पर्सी अंकल’ का निधन कोलंबो में हुआ. वह पिछले लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. इसके अलावा ‘पर्सी अंकल’ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के जबड़ा फैन थे. जब भारतीय टीम एशिया कप खेलने श्रीलंका गई थी, उस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उनसे मिलने उनके घर गए थे. जिसके बाद रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ था. वहीं, क्रिकेट फैंस ने फोटो को खूब पसंद किया था.
इस वर्ल्ड कप में कैसा रहा श्रीलंका का प्रदर्शन…
वहीं, इस वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन की बात करें तो मिलाजुला रहा है. अब तक श्रीलंकाई टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह श्रीलंकाई टीम 4 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है. इस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंकाई टीम को 102 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि इस टीम को पाकिस्तान ने 6 विकेट से हराया. हालांकि, इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने वापसी की. श्रीलंका ने अपने चौथे और पांचवें मुकाबले में क्रमशः नीदरलैंड्स और इंग्लैंड को हराया.