Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशश्रीराम की हुई ऐसी कृपा, अब सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान

श्रीराम की हुई ऐसी कृपा, अब सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान

बलिया: कहा जाता है कि जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करहिं सब कोई. कुछ ऐसा ही नजारा बलिया में देखने को मिला है. क्योंकि, जिनके मुख से पहले ताने निकलते थे. आज प्रभु श्री राम की कृपा से तारीफ और सम्मान निकल रहा है. इस भजन गायक के परिवार की स्थिति न केवल दयनीय थी, बल्कि पैरालिसिस (Paralysis) ने इस बेटे के जीवन से पिता को भी कम उम्र में ही छीन लिया. अंत में राम का सहारा लेते हुए भजन को अपने जीवन का सफर बनाया और आज यूट्यूब पर 12 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं. भजन गायक की माने तो राम की कृपा हो जाने के बाद सभी लोग कृपा बरसा रहे हैं.

बलिया जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले भजन गायक चिंटू सेवक ने कहा कि मैं जब कम उम्र का था तो मेरे पिता को पैरालिसिस बीमारी ने छीन लिया. उसके बाद परिवार की और दयनीय स्थिति हो गई. सुबह भोजन बना तो शाम को क्या बनेगा या नहीं बनेगा इसकी चिंता सताती थी लेकिन आज राम की ऐसी कृपा हुई कि मेरे पास सब कुछ है. एक तरह से कहा जाए तो यह सफलता मदिरा के बाजार में घी बेचकर मिली. प्रसिद्ध भजन गायक चिंटू सेवक ने कहा कि सफलता कई तरह की होती है. हम लोगों ने तो मदिरा के बाजार में घी बेचकर कहा जाए तो सफलता पाई है. आज के परिवेश में लोग अश्लील गाना गाने को अपनी बड़ी उपलब्धि मानते हैं. हमारी उपलब्धि तो यह है कि मैं राम का नाम ले रहा हूं और मेरे शब्द लोगों को आनंद दे रहे हैं. रास्ता सही है यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है. यह अलग बात है कि मुझे राम भजन से उपलब्धि मिली है. आज मेरे पास कार, घर और जमीन मतलब सब कुछ है. मैं लोक के व्यवस्था में कम परलोक की व्यवस्था में ज्यादा रहता हूं. पहले परिवार की स्थिति ऐसी थी कि सुबह भोजन बना तो शाम को क्या बनेगा मुझे इसकी चिंता सताती थी. मैं घर में सबसे बड़ा था. मेरे पिता को पैरालिसिस (Paralysis) यानी पक्षाघात या लकवा ने मार दिया. सारी घर की जिम्मेदारी अपने सर पर आ गई. घर की स्थिति कम शब्दों में कहा जाए तो बहुत दयनीय थी. जब मैंने भजन गाना शुरू किया तो गांव के लोग ताने देते थे. आज वही लोग महाराज जी, आदरणीय जी और पूजनीय जी कहकर बुलाते हैं. जहां एक चौपाई सत्यता के मार्ग को प्रदर्शित करते हुए मुझे याद आती है कि “जा पर कृपा राम की होई। ता पर कृपा करे सब कोई” दुनिया से मेरी यह अपील रहेगी की राम जपते रहो, काम करते रहो, उम्र जीवन का यूं ही निकल जाएगा, अगर लगन सच्ची भगवान से लग जाएगी, तो तेरे जीवन का नक्शा बदल जाएगा.

Share Now...