Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव

जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
Homeअपना जौनपुरश्रीकृष्णा भवन के लिए सिंगुलपुर में हुआ भूमिपूजन

श्रीकृष्णा भवन के लिए सिंगुलपुर में हुआ भूमिपूजन

  • शिक्षा और सेवा का केंद्र बनेगा श्रीकृष्णा भवन : कमलेश

जौनपुर। श्रीकृष्णा भवन का भूमि पूजन शनिवार को मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ। अलीगंज-नौपेड़वा लिंक रोड पर सिंगुलपुर गांव में अम्बेडकर चौक के पास हुए श्रीकृष्णा भवन के भूमि पूजन के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव का  भी भव्य आयोजन किया गया। जिसमें  बड़ी तादात में लोग शामिल हुए। श्रीकृष्णा ग्लोबल फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश यादव ने बताया कि श्रीकृष्णा भवन में आर्थिक रूप से कमजोर तबके के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क आवास, डिजिटल लाइब्रेरी, ऑनलाइन क्लास, काउंसलिंग सेंटर, मीटिंग हॉल, गेस्ट रूम और मेडिकल कैम्प जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण शिक्षा और सामाजिक विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। श्रीकृष्णा भवन के भूमि पूजन डॉ.पारस नाथ यादव, पूर्व सीएमओ डॉ.हरिचरण सिंह, डॉ.हरिनाथ, अध्यक्ष कमलेश यादव, राजन यादव के द्वारा किया गया। अपने सम्बोधन में डॉ.पारस नाथ यादव ने कहा कि शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। यदि हम अपने गरीब और मेधावी बच्चों को अवसर देंगे, तो वे न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज और देश का नाम रोशन करेंगे। यह छात्रावास उनके सपनों को साकार करने की दिशा में हमारा एक प्रयास है। भूमि पूजन कार्यक्रम में राकेश यादव, चतुर्भुज यादव, संजय यादव, अखिलेंद्र यादव, ऊमाराज, रमेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, अनिल दीप चौधरी, विशाल, सियाराम यादव, राजमणि यादव, कन्हैया, प्रेम प्रकाश, डॉ.विनोद समेत कार्यक्रम में जिले के प्रमुख गणमान्य नागरिक, शिक्षा जगत से जुड़े लोग, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में बिरहा गायन का विशेष आयोजन किया गया। जिसमें जौनपुर के प्रसिद्ध बिरहा गायक कलाकार हीरालाल यादव और आजमगढ़ के शिंतल सरोज ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और महिमा का ऐसा भावपूर्ण चित्रण किया कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। गायन के दौरान कई क्षण ऐसे आए जब कृष्ण के प्रेम और वियोग को स्वर देते हुए कलाकारों की आंखें नम हो गईं और पूरा पंडाल जय कन्हैयालाल के जयकारों से गूंज उठा।

Share Now...