जौनपुर धारा,मुंगराबादशाहपुर। माघी पूर्णिमा स्नान करके लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप रिक्शा ट्राली को बचाने के चक्कर में खड्ड में पलट गई। हादसे में ट्राली चालक सहित 9श्रद्धालु घायल हो गए जिसमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जौनपुर रेफर किया गया है। जौनपुर के पचहटिया निवासी श्रद्धालुओं का समूह तीन दिन पूर्व पिकप से प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने के लिए गया था। बुधवार को स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वापस लौट रही थी। मुंगराबादशाहपुर के सटवां स्कूल के पास पहुची ही थी कि सामने से आ रही रिक्शा ट्राली को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी पिकप खडड्ड में पलट गई। पिकअप पलटते ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी को बाहर निकाला हादसे में सुशीला (46)विकास चौहान (20)तेतर चौहान (28), जगदीश चौहान (35), कुलदीप चौहान(17), सीमा चौहान(23), काजल चौहान(14), मुन्नी देवी(45) गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना में मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पुरा दयाल निवासी ट्राली चालक ओम प्रकाश(64) भी बुरी तरह से घायल हो गये। सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उनका इलाज किया। गम्भीर रूप से घायल मुन्नी देवी, विकास चौहान, सुशीला और ट्राली चालक ओम् प्रकाश को बेहतर उपचार के लिए जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी 9 घायल, 4 गम्भीर

Previous article