Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरशैक्षिक कैरियर हेतु कार्यशाला आयोजित

शैक्षिक कैरियर हेतु कार्यशाला आयोजित

  • सर सैयद अहमद इण्टर कालेज में हुआ आयोजन
  • शिक्षा में प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा हेतु दिया गया टिप्स

जौनपुर धारा, शाहगंज। सर सैयद अहमद इण्टर कालेज में ग्रेविटी कोचिंग इंस्टीट्यूट लखनऊ द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसे सम्बोधित करते हुए इंस्टीट्यूट के सीईओ व संस्थापक अशफ़ाक अहमद ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी प्रतिभावान छात्र होते हैं। हमे उनको निखारने की आवश्यकता है। इसके लिए अभिभावक तथा शिक्षक मिल कर प्रयास करे। उन्होने आजमगढ़ में अपने इंस्टीट्यूट की एक शाखा भी खोलने का प्रस्ताव किया। जिससे गांव के बच्चों को अपने क्षेत्र में ही बेहतर शिक्षा व परामर्श उपलब्ध हो सके। आईएएस रेजिडेंशियल शिबली अकादमी के जावेद अहमद ने बताया की छात्रों के अंदर कामयाब होने के बहुत से गुण विद्यमान होते हैं। एक सकारात्मक अवसर उनके जीवन को बदल सकता है। एकेडमिक हेड शाहनवाज खान ने कहा कि छात्रों को अपने जीवन के लक्ष्यों को कभी नहीं भूलना चाहिए और पूरी लगन व परिश्रम से उसे प्राप्त करने के हर संभव उपाय करने चाहिए। कार्यक्रम कों सन राइज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य बृजेश पाठक, सेंट थॉमस इंटर कालेज के शिक्षक अखलाक अहमद, कुबा इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अनवर आलम, इडेन पब्लिक स्कूल के शेख नजरुल इस्लाम, शिशिर यादव ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता इडेन पब्लिक स्कूल व नूरजहां गर्ल्स इंटर कालेज के चेयरमैन परवेज़ आलम भुट्टो ने किया। संचालन मिर्जा जरियाब बेग तथा धन्यवाद ज्ञापन कालेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद शाहिद नईम ने किया। इस दौरान सत्यजीत जैसवार, अब्दुल कदीर, आर.के.यादव, मुहम्मद राशिद, हसन मेंहदी, शिशिर कुमार यादव, असद खां, आनंद सिंह, मोहम्मद सिराज, असद खान, अहसन अंसारी, हसनैन नियाजी, अरशद अली तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Share Now...