Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरशिक्षित होकर स्वयं के साथ समाज को भी विकसित करने में अग्रणी...

शिक्षित होकर स्वयं के साथ समाज को भी विकसित करने में अग्रणी योगदान देना चाहिए : कृपाशंकर सिंह

  • मां इस धरती पर सबसे बड़ी देवता होती है : ओमप्रकाश सिंह

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम कुसरना हनुमान नगर स्थित पार्वती पब्लिक स्कूल में रविवार पूर्वाह्न विद्यालय का इक्कीसवां वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के दौरान नृत्य, गीत, नाट्य व देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। बच्चों के आत्मविश्वास और मंचीय कौशल की सभी ने सराहना की। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि शिक्षा धनोपाजर्न के लिए नहीं है। यह समाज सेवा के लिए है। सभी को शिक्षित होकर स्वयं विकसित होने के साथ ही समाज को भी विकसित करने में अग्रणी योगदान देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मां इस धरती पर सबसे बड़ी देवता होती है, जिनके संस्कारों से बच्चे का भविष्य आकार लेता है। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिनेशचंद सिंह ने कहा कि ‘विनम्रता व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा गुण है। समर्पित भाव से शिक्षा ग्रहण करने वाले शिष्य को गुरु श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करते हैं, जिससे उसका सर्वांगीण विकास होता है। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, प्रधानाचार्य अरुण पाण्डेय, शिक्षक राजीव सिंह, सरिता सिंह, अतवारु विश्वकर्मा, सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक संजय सिंह ने की किया।

Share Now...