Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरशिक्षा से ही समाज होता है सजग प्रहरी : प्रो.लक्ष्मण

शिक्षा से ही समाज होता है सजग प्रहरी : प्रो.लक्ष्मण

  • धर्मा देवी महाविद्यालय में मनाया गया गया वार्षिकोत्सव

जौनपुर। दिल्ली विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.लक्ष्मण यादव ने कहा कि शिक्षा से ही समाज देश का सजग प्रहरी बनता है। शिक्षा के बिना हम प्रगति नही कर सकतें। प्रोफेसर लक्ष्मण गुरुवार को बक्शा विकास खण्ड के उटरुकला गांव में स्थित धर्मा देवी महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। उन्होंने अभिभावकों व छात्राओं को संबोधित करतें हुए कहा कि शिक्षा के बिना हम अधूरे है। विशिष्ट अतिथि मल्हनी विधायक लकी यादव ने कहा की देश की करीब आधी आबादी में सम्मिलित महिलाएं आज शिक्षा के ही बदौलत देश के उच्च पदस्थ स्थानों पर तैनात होकर देश का नाम रोशन कर रही है। विशिष्ट अतिथि मछलीशहर विधायिका डॉ.रागिनी सोनकर ने गांव गिराव में उच्च स्तर की शिक्षा की नींव रखने वाले शख्सियत के प्रति आभार जताते हुए कही की ऐसे महापुरुषों की बदौलत शिक्षा की अलख जग रही है। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर महापुरुषों व संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। अतिथियों का स्वागत एवं आभार विद्यालय प्रबन्धक विकास यादव ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सपा के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव, डॉ.आरपी यादव, सुनीता यादव, प्रधान ज्योति यादव, अरुण यादव, सर्प मित्र मुरली वाले हौशिला, राजेन्द्र यादव, रामजस यादव, पूर्व प्रमुख सुल्तान अहमद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन मंगल यादव ने किया। विद्यालय वार्षिकोत्सव समारोह में छात्राओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया।

Share Now...