जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्कूल मर्जर के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद प्रिया सरोज को सौंपा है। संघ के संयोजक संजय कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि अगर स्कूल मर्जर का आदेश वापस नहीं लिया गया तो शिक्षक आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बच्चों की संख्या घटने के वास्तविक कारणों को छिपा रही है। सह संयोजक सत्य प्रकाश मिश्र ने कहा कि परिषदीय स्कूल देश की धरोहर हैं। उन्होंने बताया कि निजी स्कूलों को मान्यता देने और शिक्षकों की कमी के कारण सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो रही है। उनका कहना है कि विद्यालय मर्जर का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया है। यह फैसला गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित कर देगा। शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से छात्र-छात्राओं के हित में इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। कार्यक्रम में शोभनाथ यादव, रवि प्रकाश सिंह, दिनेश दुबे, राजेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, अरुणेश चंद्र मिश्र और राजेश सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
शिक्षक संघ ने सांसद और विधायक को सौंपा ज्ञापन

Previous article